18 साल के ब्वॉयफ्रेंड संग 6 साल पुराने लिव-इन पार्टनर की हत्या..............online updates by police prahari news


as per ABP :

नई दिल्ली : बाहरी दिल्ली के नरेला इलाके में एक दर्दनाक हत्या का मामला सामने आया है. यहां एक महिला ने अपने 18 साल के ब्वॉयफ्रेंड के साथ मिलकर अपने 6 साल पुराने लिव-इन पार्टनर की बेरहमी से हत्या कर दी और उसके शव को पत्थरों से मार लहूलुहान कर दिया. हालांकि, दिल्ली पुलिस उसतक पहुंच ही गई और उसकी गिरफ्तारी हो गई.

पुलिस के अनुसार दो दिनों पहले ही चालक का काम करने वाले योगेंद्र सिंह को उसकी लिव-इन पार्टनर नीतू ने अपनी सहेली आशा के घर बुलाया. वहां नीतू का दूसरा ब्वॉयफ्रेंड जिसकी उम्र 18 साल है, पहले से मौजूद था. नीतू, उसकी सहेली आशा और उसके ब्वॉयफ्रेंड ने मिलकर योगेंद्र को जमकर शराब पिलाई.
इसके बाद जब योगेंद्र शराब पीकर बेसुध हो गया तो कपड़े से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. योगेंद्र की ही कार में उसके शव को मौके से कई किलोमीटर दूर ले गए. वहां पर जंगल में उसका शव फेंक दिया और पत्थरों से उसका चेहरा बिगाडा दिया. फिर सभी वापस लौट आए.

शव की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने थोड़ी ही देर में उसकी शिनाख्त भी कर ली. इसके बाद उसके घर से पता चला कि वह नीतू के साथ लिव-इन में रहता था. पुलिस ने नीतू से पूछताछ की और थोड़ी ही देर में आरोपी ने सबकुछ उगल दिया.

नीतू ने बताया कि वह अब योगेंद्र से आजिज आ गई थी और छुटकारा पाना चाहती थी. योगेंद्र सही से कमाई नहीं कर रहा था और उसपर कर्ज भी काफी हो गया था. ऐसे में उसने उसकी हत्या की योजना बनाई थी.
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment