गुप्टिल के शतक से न्यूजीलैंड का बड़ा स्कोर.............online updates by police prahari news

डुनेडिन: मार्टिन गुप्टिल के तीसरे शतक की मदद से न्यूजीलैंड ने श्रीलंका के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन आज बड़ा स्कोर बना लिया.
as per ABP :

टास हारने के बाद बल्लेबाजी के लिये भेजी गई न्यूजीलैंड टीम ने आठ विकेट पर 409 रन बनाये. सलामी बल्लेबाज गुप्टिल ने 156 रन का योगदान दिया जबकि केन विलियमसन ने 88 रन बनाये. ब्रेंडन मैकुलम ने 75 रन की पारी खेली.

हरे भरे विकेट को देखकर लगा था कि इस पर गेंदबाजों का सिक्का चलेगा और यही वजह थी कि श्रीलंका के कप्तान एंजेलो मैथ्यूज ने टास जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया.

न्यूजीलैंड ने चाय तक दो विकेट पर 229 रन बना लिये थे लेकिन आखिरी सत्र में श्रीलंकाई गेंदबाजों ने वापसी करते हुए 180 रन देकर छह विकेट चटकाये.

पहले दिन सिर्फ सात ओवर मैडन रहे. न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने 57 चौके लगाये जिनमें से गुप्टिल के बल्ले से 21 चौके निकले.

उन्होंने अपना तीसरा शतक 41 पारियों और चार साल बाद बनाया लेकिन वह अपने सर्वोच्च स्कोर से 33 रन पीछे रह गए. उनका सर्वोच्च स्कोर 189 रन है जो उन्होंने 2010 में बांग्लादेश के खिलाफ बनाया था.

गुप्टिल ने विलियमसन के साथ 173 रन की साझेदारी की जो श्रीलंका के खिलाफ दूसरे विकेट के लिये न्यूजीलैंड की रिकार्ड साझेदारी है. इसके बाद उन्होंने मैकुलम के साथ 89 रन जोड़े.

श्रीलंका के लिये सुरंगा लकमल , नुवान प्रदीप और दुष्मंता चामीरा ने दो दो विकेट लिये.
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment