LIVE: सलमान ने नुरुल्लाह को नहीं मारा, हाईकोर्ट ने सभी आरोपों से किया बरी............online updates by police prahari news

मुंबई: बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान को बॉम्बे हाईकोर्ट ने 13 साल पुराने हिट एंड रन केस में सभी आरोपों से बरी कर दिया है. न्यायमूर्ति ए.आर. जोशी ने बहु-प्रतीक्षित फैसला सुनाते हुए कहा कि अभिनेता को इस मामले में अभियोजन पक्ष की ओर से पेश किए गए सबूतों के आधार पर दोषी नहीं ठहराया जा सकता. हाईकोर्ट के सीधे फैसले का मतलब है कि अब सलमान खान जेल नहीं जाएंगे.

as per ABP :

बॉम्बे हाईकोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि सरकारी पक्ष सलमान के आरोपों में समर्थन में सबूत नहीं पेश कर सका. कोर्ट ने कहा कि 'अभियोजन पक्ष सलमान के खिलाफ हर मोर्चो पर आरोपों को साबित करने में नाकाम रहा है.'

कोर्ट ने कहा कि हादसे के वक़्त सलमान खान गाड़ी चला रहे थे इसे लेकर पुलिस कोई पुख्ता सबूत पेश नहीं कर सकी. इस तरह कोर्ट ने कहा कि हादसे के वक़्त सलमान खान नशे में थे, पुलिस इसका सबूत भी पेश नहीं कर सकी.

न्यायमूर्ति जोशी ने यह फैसला सलमान की उस याचिका पर सुनाया है, जिसमें उन्होंने छह मई को सत्र अदालत द्वारा उन्हें दोषी ठहराने और पांच साल की सजा सुनाने को बंबई उच्च न्यायालय में चुनौती दी थी.

अदालत ने रविंद्र पाटिल की गवाही को मानने से इनकार कर दिया, जिसने गवाही दी थी कि सलमान खान लापरवाही से गाड़ी चला रहे थे.

मुंबई की एक निचली अदालत ने सलमान खान को इसी हिट एंड रन केस में पांच साल की सजा सुनाई थी. निचली अदालत ने सलमान को गैर इरादतन हत्या का दोषी माना था.

सलमान गहरे रंग की धारीदार कमीज और जींस पहनकर अदालत पहुंचे थे. फैसले के बाद सलमान खान ने अपनी नरज़रें कोर्ट की दीवार की तरफ कर लीं और शायद उनकी आंखों में आंसू निकल पड़े.

हाईकोर्ट ने जिस वक्त सलमान को बरी किए जाने का फैसला सुनाया, उस वक्त वहां उनकी बहनें, भाई, दोस्त और प्रशंसक सहित अधिकांश परिजन मौजूद थे.

जैसे ही सलमान खान बरी किए गए, बांद्रा स्थित सलमान के घर के बाहर फैन्स का जश्न शुरू हो गया. 

सलमान खान पर आरोप थे कि सितंबर 2002 में बांद्रा में फुटपाथ पर सो रहे मजदूरों पर उसने अपनी लैंड क्रूजर गाड़ी चढ़ा दी थी. इस हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई थी, जबकि तीन घायल हो गए थे.

किसने क्या कहा?

वरिष्ठ वकील आभा सिंह ने कहा कि सलमान खान के बरी किए जाने पर हैरानी जताई है. उनका तर्क है कि अगर सलमान खान निर्दोष हैं तो पुलिस वालों पर कार्रवाई की जाए. आभा सिंह ने कही कि सरकारी पक्ष ने सलमान की मदद की. उनका सवाल है कि क्यों कमाल खान को कोर्ट में नहीं बुलाया.


मोदी के करीबी कारोबारी जफर सरेशवाला ने सलमान खान के बरी किए जाने पर अपनी खुशी का इजहार किया. सरेशवाला का कहना है कि सलमान को फंसाया गया था.

कांग्रेस के समर्थक शहजाद पूनावाला ने कहा कि सलमान खान को मोदी से उनकी नई दोस्ता का फायदा होता दिख रहा है. उन्होंने कहा कि ऐसी न्याय व्यवस्था से शर्म आती है. शहजाद पूनावाला ने सवाल उठाया कि क्या ऐसी सहूलियत किसी गरीब आदमी को मिलती है.  पूनावाला ने पूछा क्या उन्हें भी सजा होने के बाद मुक्ति मिल सकती है.

शिवसेना नेता अरविंद भोसले ने कहा कि ये बहुत ही दुर्भागयपूर्ण फैसला है.

सलमान खान के बरी होने पर एमआईएम विधायक वारिस पठान ने बॉम्बे हाईकोर्ट के फैसले का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि अदालत ने पूरे सबूत को देखने के बाद फैसला दिया है.

क्यों छूटे सलमान खान?

हाईकोर्ट ने रविंद्र पाटिल की गवाही को मानने से इनकार कर दिया, जिससे सलमान खान के बरी होने के रास्ते निकले.

नुरुल्लाह शरीफ को किसने मारा?

अब सवाल है कि अगर सलमान खान ने नुरुल्लाह शरीफ को नहीं मारा तो आखिर उसे किसने मारा है.
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment