नई दिल्ली/बैंगलोर: 8 साल बाद पहला घरेलू मैच खेलने उतरे टीम इंडिया के वनडे और टी-20 कप्तान महेंद्र सिंह धोनी आठ साल बाद वापसी करते हुए विजय हजारे ट्रॉफी के ग्रुप बी के मैच में जम्मू कश्मीर के खिलाफ फ्लॉप साबित हुए.
as per ABP :
वरूण एरॉन की अगुवाई वाली झारखंड टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए इशांत जग्गी और कौशल सिंह के अर्धशतकों की बदौलत जम्मू-कश्मीर के सामने 211 रनों का लक्ष्य खड़ा किया. अब पूरी बाज़ी झारखंड के गेंदबाज़ों के हाथ में होगी.
कप्तान धोनी ने बेहद धीमी बल्लेबाज़ी करते हुए 24 गेंदों पर मात्र 1 चौका लगाया. कप्तान धोनी ने 37.50 के स्ट्राईक रेट बेहद साधारण बल्लेबाज़ी की.
धोनी ने घरेलू टीम के लिए आखिरी मैच 2007 में झारखंड के लिये सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेला था. यह उस समय की बात है जब राहुल द्रविड़ की कप्तानी में भारतीय टीम बांग्लादेश और श्रीलंका के हाथों हारकर आईसीसी क्रिकेट विश्व कप से बाहर हो गई थी.
0 comments:
Post a Comment