जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल चुनी गईं टाइम मैगजीन की पर्सन ऑफ द ईयर................online updates by police prahari news

नई दिल्ली: अमेरिका की मशहूर टाइम मैग्जीन ने जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल को  ‘पर्सन ऑफ द ईयर 2015’ के खिताब से नवाजा है.  टाइम मैग्जीन में मर्केल के यूरोप के कर्ज संकट, शरणार्थी और प्रवासी संकट के साथ-साथ यूक्रेन में रूसी हस्तक्षेप के दौरान नेतृत्व की तारीफ की गई है.

as per ABP :
मैगजीन की मैनेजिंग एडिटर नैन्सी गिब्स के मुताबिक 61 वर्षीय मर्केल लगभग तीन दशक में टाइम पत्रिका की पहली महिला पर्सन ऑफ दि ईयर हैं. टाइम मैग्जीन में मर्केल पहले स्थान के लिए दुनिय की कई जानी मानी हस्तियों और अंतरराष्ट्रीय नेताओं को पछाड़ा.
इनमें ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, आईएस सरगना अबु बकर अल-बगदादी और अमेरिका में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप शामिल थे.
 चांसलर एंजेला मर्केल के बाद टाइम मैगजीन में आईएस सरगना बगदादी को दूसरा स्थान तो अमेरिका में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप को तीसरा स्थान मिला है.

इस खिताब के शुरुआती 58 दावेदारों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रमुख मुकेश अंबानी और गूगल के भारतीय मूल के सीईओ सुंदर पिचई के नाम भी शामिल थे. पिछले साल भी पीएम मोदी 
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment