बीजेपी सांसद की 'आपत्तिजनक' टिप्पणी पर कांग्रेस में उबाल...............online updates by police prahari news

as per ABP :

नई दिल्ली : गुरुवार को लोकसभा में बीजेपी सांसद की विवादित टिप्पणी के बाद कांग्रेस में उबाल है. कांग्रेस यूपी के भदोही से सांसद विरेंद्र सिंह को निलंबित कराने को लेकर हंगामा कर सकती है. इससे पहले से ही मुश्किल में चल रही सरकार की मुसीबतें बढ़ सकती हैं. क्योंकि सरकार सदन की कार्यवाई नहीं चलने से काफी चिंतित हैं.

गौरतलब है कि लोकसभा में सूखे के हालात को लेकर बहस चल रही थी और कांग्रेस द्वारा कार्यवाही में बाधा डालने की वजह से भदोई के सांसद नाराज हो गए. उन्होंने कह दिया कि 'यह पार्टी (कांग्रेस) चाहती है कि सिर्फ 'गोरी चमड़ी' वालों का ही पीएमओ पर कब्ज़ा रहे.' सिंह ने आगे कहा 'मैं राहुल और सिंधिया को बताना चाहता हूं कि शासक का जन्म सिर्फ महारानियों से ही नहीं, छोटे काम करने वाली औरतें से भी पैदा हो सकते हैं।'

भाजपा सांसद के निशाने पर राहुल थे जो उस वक्त मौजूद नहीं थे और ज्योतिरादित्य सिंधिया उस वक्त सदन में कांग्रेस के विरोध की अगुवाई कर रहे थे. सिंह ने कहा 'यह लोग किसानों के हित की बात कर रहे हैं जो खुद आज तक ज़मींदारी प्रथाओं का पालन कर रहे हैं. एक मंत्री ने मुझे एक बार बताया था कि जब आप सिंधिया को फोन करते हैं तो उनका स्टाफ आज भी कहता है कि 'महाराज' सो रहे हैं. मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि ज़मींदारी के दिन  लद गए हैं.'
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment