मुंबई : नवी मुंबई में डबल मर्डर का सनसनी खेज मामला सामने आया है. मर्चेंट नेवी के एक अधिकारी ने अपनी पत्नी और उसके कथित प्रेमी की हत्या कर दी है. इसके बाद उसने कबूलनामा देते हुए आत्महत्या का भी प्रयास किया. पति-पत्नी के बीच तलाक के केस चल रहा था.
as per ABP :
पुलिस के अनुसार बुधवार सुबह साढ़े 5 बजे के करीब मर्चेंट नेवी में काम करने वाले 26 साल के ध्रुवकांत ठाकुर ने अपनी पत्नी सुष्मिता और उसके प्रेमी की अजय की बेरहमी से हत्या कर दी गई. ध्रुवकांत और सुष्मिता तलाक का केस चलने की वजह से अलग-अलग रह रहे थे.
24 साल की मेडिकल स्टूडेंट सुष्मिता मंगलवार को अपने प्रेमी अजय के साथ सामान लेने के लिए ध्रुवकांत के फ्लैट पर आई थी. जहां अजय और ध्रुवकांत के बीच झगड़ा हो गया. इसके बाद ध्रुवकांत ने अजय की गला रेतकर हत्या कर दी और फिर सुष्मिता को गला दबाकर मार डाला.
पुलिस के मुताबिक उसके आरोपी ध्रुवकांत ठाकुर ने फांसी लगाने की कोशिश भी की पर रस्सी टूट जाने की वजह से वह फांसी नहीं लगा पाया. इसके बाद उसने पुलिस स्टेशन जाकर सरेंडर कर दिया. आरोपी ध्रुवकांत विमल ठाकुर ने व्हाट्सएप पर मिलने के बाद सुष्मिता से विवाह किया था.
0 comments:
Post a Comment