...तो इस वजह से रुक गई 'सिंघम 3' की शूटिंग!.................online updates by police prahari news

चेन्नई: तमिलनाडु में भारी बारिश के कारण सूर्या अभिनीत तमिल फिल्म 'सिंघम 3' की शूटिंग टल गई है. फिल्म की शूटिंग पिछले सप्ताह से विशाखापत्तनम में शुरू होने वाली थी.

as per ABP :

फिल्म यूनिट से जुड़े एक सूत्र ने बताया, "बारिश की वजह से शूटिंग में देरी हुई है. सूर्या सर पिछले सप्ताह खराब मौसम की वजह से इंडोनेशिया में फंस गए थे, जिसके चलते वह शहर नहीं पहुंच सके, इसलिए हमने शूट टालने का फैसला लिया."

सूत्र के अनुसार, फिल्म की शूटिंग कब से शुरू होगी, इसका अंदाजा नहीं है.
सूत्र ने कहा, "सूर्या सर सहित सभी अपने कामों में व्यस्त हैं. फिल्म की शूटिंग में कुछ हफ्ते या महीने का समय भी लग सकता है."
 हरी द्वारा निर्देशित यह फिल्म 'सिंघम' का तीसरा सीक्वल है.

फिल्म में अनुष्का शेट्टी और श्रुति हासन मुख्य भूमिका में हैं.

हैरिस जयराज को फिल्म संगीत के लिए उतारा गया है. इसका निर्माण सूर्या के होम बैनर 2डी एंटरटेनमेंट द्वारा किया जा रहा है.
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment