as per ABP :
नई दिल्ली : घूस कांड में गिरफ्तार किए गए दिल्ली के आईएएस संजय प्रताप के लॉकर से सोने के 31 बिस्कुट मिले हैं. यही नहीं उसमें 800 ग्राम चांदी भी मिली है. सीबीआई ने दिल्ली एससी-एसटी वेलफेयर विभाग के प्रिंसिपल सेक्रेटरी संजय प्रताप सिंह को गिरफ्तार किया था. दिल्ली सरकार ने रिश्वत के आरोपी आईएएस संजय प्रताप को सस्पेंड कर दिया है.
नई दिल्ली : घूस कांड में गिरफ्तार किए गए दिल्ली के आईएएस संजय प्रताप के लॉकर से सोने के 31 बिस्कुट मिले हैं. यही नहीं उसमें 800 ग्राम चांदी भी मिली है. सीबीआई ने दिल्ली एससी-एसटी वेलफेयर विभाग के प्रिंसिपल सेक्रेटरी संजय प्रताप सिंह को गिरफ्तार किया था. दिल्ली सरकार ने रिश्वत के आरोपी आईएएस संजय प्रताप को सस्पेंड कर दिया है.
गिरफ्तारी के बाद हुई छापेमारी में सीबीआई की टीम ने उनके पांच बैंक लॉकरों को खंगाला. इनमें काफी संपत्ति का पता चला है. सीबीआई अभी छापे में बरामद कागजातों का अध्ययन कर रही है. सूत्रों का कहना है कि अभी और भी चल-अचल संपत्तियों का पता चल सकता है. यह करोड़ों में भी जा सकती है.
शिकायकर्ता ने कथित तौर पर आईएएस अधिकारी के निजी सहायक को उनके कार्यालय में 2.2 लाख की रिश्वत दी. इस दौरान कार्यालय के बाहर संजय प्रताप सिंह अपनी कार में निजी सहायक का इंतजार कर रहे थे. निजी सहायक जैसे ही रिश्वत की राशि के साथ उनकी कार में बैठा, सीबीआई की टीम ने दोनों को दबोच लिया.
0 comments:
Post a Comment