महिला सिपाही की गोद में बैठा थाने का मुंशी, सस्पेंड.............online updates by police prahari news

as per ABP :

जम्मू : देशभर में सोशल पुलिसिंग को लेकर चर्चा तेज है. लेकिन, इस कुछ पुलिस वाले ऐसे भी हैं जो थाने में ही आपत्तिजनक हरकतें कर विभाग को बदनाम कर रहे हैं. ऐसा ही एक मामला जम्मू और कश्मीर के राजोरी जिले के भूदल थाने में सामने आया है. यहां की एक तस्वीर में एक पुलिसवाला अपनी जूनियर महिला पुलिस सहकर्मी की गोद में बैठा है.
घटना पहले की बताई जा रही है लेकिन आरोपी हेडकांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया है. दरअसल आज सोशल मीडिया और मोबाइल पर यह तस्वीर वाइरल हो गई है. इसमें महिला पुलिसकर्मी को गोद में बैठे हुए हेड कांस्टेबल को साफ देखा जा सकता है. इसके साथ ही एक अन्य पुलिसकर्मी भी वहां सिविल ड्रेस में नजर आ रहा है.

राजोरी के एसएसपी ने राजेश्वर सिंह ने बताया कि फोटो वाइरल होने के बाद हेड कांस्टेबल जाकिर को निलंबित कर दिया गया है. जबकि, दूसरे पुलिसकर्मी को निलंबित करने के लिए डोडा के एसपी को पत्र लिखा गया है. सिविल ड्रेस में बैठे पुलिसकर्मी का कुछ दिनों पहले ही डोडा तबादला हो चुका था. पुलिस जांच कर रही है कि फोटो खींची किसने है और किसने उसे इंटरनेट पर डाला है.
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment