as per ABP :
जम्मू : देशभर में सोशल पुलिसिंग को लेकर चर्चा तेज है. लेकिन, इस कुछ पुलिस वाले ऐसे भी हैं जो थाने में ही आपत्तिजनक हरकतें कर विभाग को बदनाम कर रहे हैं. ऐसा ही एक मामला जम्मू और कश्मीर के राजोरी जिले के भूदल थाने में सामने आया है. यहां की एक तस्वीर में एक पुलिसवाला अपनी जूनियर महिला पुलिस सहकर्मी की गोद में बैठा है.
जम्मू : देशभर में सोशल पुलिसिंग को लेकर चर्चा तेज है. लेकिन, इस कुछ पुलिस वाले ऐसे भी हैं जो थाने में ही आपत्तिजनक हरकतें कर विभाग को बदनाम कर रहे हैं. ऐसा ही एक मामला जम्मू और कश्मीर के राजोरी जिले के भूदल थाने में सामने आया है. यहां की एक तस्वीर में एक पुलिसवाला अपनी जूनियर महिला पुलिस सहकर्मी की गोद में बैठा है.
राजोरी के एसएसपी ने राजेश्वर सिंह ने बताया कि फोटो वाइरल होने के बाद हेड कांस्टेबल जाकिर को निलंबित कर दिया गया है. जबकि, दूसरे पुलिसकर्मी को निलंबित करने के लिए डोडा के एसपी को पत्र लिखा गया है. सिविल ड्रेस में बैठे पुलिसकर्मी का कुछ दिनों पहले ही डोडा तबादला हो चुका था. पुलिस जांच कर रही है कि फोटो खींची किसने है और किसने उसे इंटरनेट पर डाला है.
0 comments:
Post a Comment