इस्लामाबाद : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी यहां होने वाले सार्क सम्मेलन में भाग लेने आएंगे. यह किसी भी भारतीय प्रधानमंत्री की 12 सालों में पहली पाकिस्तान यात्रा होगी. सार्क सम्मेलन का आयोजन सितंबर, 2016 में पाकिस्तान में होना है.
as per ABP :
मोदी की यात्रा की जानकारी आज विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने यहां दी. दोनों देशों के संबंधों में हालिया खटास के बाद द्विपक्षीय रिश्तों में सुधार का यह एक और संकेत है.
सम्मेलन में भाग लेने को लेकर मोदी के पाकिस्तान आने के संबंध में पूछे गए सवाल पर सुषमा ने कहा, ‘वह आएंगे.’ पाकिस्तान यात्रा पर आने वाले अंतिम भारतीय प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी हैं, जो जनवरी 2004 में सार्क सम्मेलन में भाग लेने आए थे. साथ ही उस दौरान वाजपेयी ने पाकिस्तानी राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ से बातचीत भी की थी.
इससे पहले भारतीय अधिकारियों ने कहा था कि दक्षेस सम्मेलन में शामिल होने की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रतिबद्धता उफा के संयुक्त बयान में भी झलकी थी.
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने जुलाई में रूस के उफा शहर में हुई भेंट के दौरान मोदी को दक्षेस सम्मेलन के लिए पाकिस्तान आने का न्योता दिया था.
शरीफ ने मई 2014 में मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लिया था, जिससे सद्भावना बढी थी.
0 comments:
Post a Comment