‘रईस’ की रिलीज के लिए नहीं दूंगा 5 करोड़: फरहान अख्तर

--
 फिल्म अभिनेता फरहान अख्तर ने फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ की रिलीज को लेक कायम संशय हटाने सेना के फंड में 5 करोड़ दान कर फिल्म की रिलीज को हरी झंडी दिलवाने के फैसले के खिलाफ खुलकर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा फिल्म को रिलीज करवाने के लिए जिस तरह ‘फिरौती’ जैसे कदम उठाए गए, वह दुर्भाग्यपूर्ण है। अपने बयान से फरहान ने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) को आईना दिखाने का भी काम किया है।

-- --


--



2017 में 26 जनवरी को रिलीज होने जा रही ‘रईस’ में पाकिस्तानी अदाकार माहिरा खान की मौजूदगी के कारण इस फिल्म को लेकर भी काफी विवाद है। यह पूछे जाने पर कि क्सा फिल्म रिलीज करवाने के लिए क्या वह भी करण जौहर की तरह सेना राहत कोष में 5 करोड़ का दान देंगे, फरहान अख्तर ने कहा कि वह कतई ऐसा नहीं करेंगे। इस फिल्म में शाहरुख खान, नवाजुद्दीन सिद्दिकी और माहिरा के साथ-साथ फरहान भी मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म में पाकिस्तानी कलाकार के काम करने की वजह से विवाद शुरू हुआ है। फरहान से जब ‘फिल्म ऐ दिल है मुश्किल’ की तरह सेना के राहत कोष में पैसे देने के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि सेना ने इस तरह दी जाने वाली राशि को लेने से मना कर दिया है, इसीलिए वह ऐसा करने के पक्ष में नहीं हैं।

शाहरुख खान स्टारर फिल्म ‘रईस’ की रिलीज को लेकर MNS ने धमकी दी है। शाहरुख के साथ पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान को साइन किया गया है, जिसके चलते इस फिल्म के प्रड्यूसर फरहान अख्तर को MNS की मांग के मुताबिक 5 करोड़ रुपये सेना के कोष में दान देने को कहा गया है। लेकिन फरहान अख्तर ने इस राशि को देने से साफ इनकार कर दिया है। फरहान के इस फैसले के बाद MNS सिने विंग के अध्यक्ष अमेया खोपकर ने कहा, ‘रिलीज नजदीक आने दो फिर देख लेंगे, और वैसे भी वे लोग कहां गए जो उस वक्त मौजूद थे जब 5 करोड़ रुपये वाला फैसला लिया गया था? अब सभी अचानक से जाग गए हैं।’



-- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment