OMG : दिल्ली में प्रदूषण ने तोड़ा तीन साल का रिकॉर्ड …

--
 दीपावली के मौके पर दिल्ली में प्रदूषण की मात्रा इस बार बीते तीन सालों में सबसे ज्यादा दर्ज की गई। बीते 36 घंटों के दौरान दिल्ली की हवा में PM 10 की संख्या 4 सौ को भी पार कर गई। प्रदूषण का आलम यह है कि देश की 10 सबसे प्रदूषित जगहों में से 8 दिल्ली-एनसीआर की हैं।

-- --
--
दिल्ली में प्रदूषण का सबसे ज्यादा असर शादीपुर इलाके में दर्ज किया गया जहां हवा में PM 2.5 की मात्रा 471 दर्ज की गई, जबकि इसका लेवल ज़ीरो से 50 के बीच सबसे सही माना जाता है। देश के दूसरे हिस्सों में भी पटाखों का असर देखा गया है और दिल्ली से अलग दूसरे शहरों में भी प्रदूषण का स्तर बढ़ा है। ठंड की दस्तक और गाड़ियों, फैक्टरियों के धुएं की वजह से भी प्रदूषण में बढ़ोतरी हुई है।

दिल्ली, यूपी हरियाणा में स्मॉग और कोहरे के बादल

देश के 20 हिस्सों में हवा की क्वालिटी बेहद ख़राब

10 सबसे प्रदूषित जगहों में 8 दिल्ली-NCR की

कानपुर और लखनऊ में भी ख़तरनाक स्तर

देश के कई हिस्सों में प्रदूषण का स्तर चिंताजनक

दिवाली की रात कम ट्रैफ़िक के बावजूद बढ़ा प्रदूषण



-- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment