खुशखबरी: AC-3 में CCTV, कॉफी मशीन और फ्री ..............

--
 अगर आप 15 नवंबर के बाद एसी थ्री टायर में सफर करेंगे तो कोच में कई बदलाव नजर आएंगे। रेलवे एसी थ्री टायर में सफर करने वाले यात्रियों की सुविधाओं में इजाफा करने जा रहा है। इन सुविधाओं में यात्रियों को अब कोच में सीसीटीवी कैमरे, चाय और कॉफी की मशीन और जीपीएस सिस्टम मिलेंगे। इतना ही नहीं अंदर से कोच का कलर भी बदला-बदला नजर आएगा।

-- --
--
एक अंग्रेजी अखबार को रेल मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया है कि रेल के नए डिब्बों में अब यात्रियों को यह सुविधाएं मिलेंगी।
- अब ट्रेन के हर कोच में दरवाजे के ऊपर जीपीएस सिस्टम लगा होगा जिसमें हर यात्री की जानकारी होगी। इतना ही नहीं फायर और स्मोक डिटेक्टर भी हर कोच में लगा होगा। कोच में यात्रियों के सफर को और सुहाना बनाने के लिए ऑटोमैटिक रूम फैशनर भी लगे होंगे।

- एयरलाइंस की तरह ट्रेन के कोच में मिडिल, लोअर और अपर बर्थ के लिए लाइट वाले इंडिकेटर लगेंगे।

- अब अगर आप एसी थ्री टायर के सफर के दौरान टॉयलेट भी जाएंगे तो वो भी आपको बदला-बदला नजर आएगा। क्योंकि वहां अब दीवारों पर कार्टून लगाए जाएंगे।

- फर्स्ट क्लास की तरह एसी थ्री के सभी कोचों में पर्दों की व्यवस्था होगी।

रेलवे ये नए कोच अभी एसी थ्री टायर हमसफर सर्विस में शुरू करेगा जो ट्रेन दिल्ली से शुरू होकर गोरखपुर (उत्तर-प्रदेश) तक जाएगी। ये रेल कोच रायबरेली की फैक्ट्री में बनाए गए है। अभी इन कोच को चार नए ट्रेनों से जोड़ने की योजना है।


 
 
-- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment