--
-- --
--
उमेश मधि नाम का ये बच्चा ओडिशा के मलकानगिरी में चौथी कक्षा में पढ़ता है। उमेश ने पीएम को चिट्ठी लिखी और अपने इलाके में जापानी बुखार के कहर का ज़िक्र किया। उमेश ने अपनी चिट्ठी में बताया है कि उसके इलाके में अब तक जापानी बुखार से 73 लोगों की मौत हो गई है, जिनमें कई बच्चे शामिल हैं।
उमेश अपनी चिट्ठी में अपना दर्द और मां-बाप से बिछड़ जाने का खौफ और ग़म बयान करते हुए लिखता है, “बुखार की वजह से कई बच्चों को जान गंवानी पड़ी है। मुझे भी डर लगता है कि कहीं मैं भी अपने माता पिता को छोड़कर न चला जाऊं..हमें बचा लीजिए।”
वो आगे लिखता है, “आप मेरे जैसे छोटे छोटे बच्चे को बचाओ, आप तो हर जगह जा रहे हो दयाकर हमारे जैसे गरीब आदिवासी बच्चो के पास भी आएए।”
--
Sponsored Links:-
भुनेश्वर: ओडिशा के मलकानगिरी के एक आदिवासी बच्चे ने प्रधानमंत्री
नरेंद्र मोदी को एक मार्मिक चिट्ठी लिखी है जिसमें अपनी जान बचाने की गुहार
लगाई है।
-- --
--
उमेश मधि नाम का ये बच्चा ओडिशा के मलकानगिरी में चौथी कक्षा में पढ़ता है। उमेश ने पीएम को चिट्ठी लिखी और अपने इलाके में जापानी बुखार के कहर का ज़िक्र किया। उमेश ने अपनी चिट्ठी में बताया है कि उसके इलाके में अब तक जापानी बुखार से 73 लोगों की मौत हो गई है, जिनमें कई बच्चे शामिल हैं।
उमेश अपनी चिट्ठी में अपना दर्द और मां-बाप से बिछड़ जाने का खौफ और ग़म बयान करते हुए लिखता है, “बुखार की वजह से कई बच्चों को जान गंवानी पड़ी है। मुझे भी डर लगता है कि कहीं मैं भी अपने माता पिता को छोड़कर न चला जाऊं..हमें बचा लीजिए।”
वो आगे लिखता है, “आप मेरे जैसे छोटे छोटे बच्चे को बचाओ, आप तो हर जगह जा रहे हो दयाकर हमारे जैसे गरीब आदिवासी बच्चो के पास भी आएए।”
0 comments:
Post a Comment