--
-- --
--
गौरतलब है कि इस लड़की ने सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर इन 20 लोगों को बेफकूफ बनाया। चीन की मशहूर सोशल मीडिया वेबसाइट वीबो का इस्तेमाल कर इस लड़की ने पूरी घटना को अंजाम दिया। इसने पहले इन सभी को अपने प्यार के जाल में फंसाया और फिर iPhone7 लॉन्च होने पर उनसे अपने लिए फोन गिफ्ट में मांग लिया। रिपोर्ट के मुताबिक इस महिला ने बाद में इन सभी आईफोन को बेच दिया जिसे उसे 120,000 युआन लगभग 12 लाख रुपए मिले। इन पैसों से इस लड़की ने अपने लिए घर बुक करा लिया है।
इस घटना को इस लड़की की एक साथी ने ही अपने ब्लॉग पर लिखा है। उसने बताया कि लड़की एक गरीब घर से संबंध रखती है और उसके लिए घर खरीदना बेहद ज़रूरी था,इसी के चलते उसने ऐसा किया। हालांकि इसने अपने ब्लॉग में इस पूरी घटना को विश्वासघात भी बताया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक लड़की के ऑफिस में भी सभी को इस घटना के बारे में पता चल गया है। लड़की ने फिलहाल मीडिया से बात करने से मना कर दिया है।
-- Sponsored Links:-
पिछले दिनों आपने एक खबर पढ़ी होगी कि एक लड़के ने iPhone की दीवानगी में
अपना नाम ही बदलकर आईफोन रख लिया था। इस बार चीन से एक ऐसा चौंकाने वाला
मामला सामने आया है जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे। यहां एक लड़की ने 20
बॉयफ्रेंड बनाए और सभी से एक-एक iPhone7 गिफ्ट में लिया। इस लड़की ने बाद
में इन सभी फोन को बेचकर अपने लिए एक घर बुक करा लिया।
-- --
--
गौरतलब है कि इस लड़की ने सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर इन 20 लोगों को बेफकूफ बनाया। चीन की मशहूर सोशल मीडिया वेबसाइट वीबो का इस्तेमाल कर इस लड़की ने पूरी घटना को अंजाम दिया। इसने पहले इन सभी को अपने प्यार के जाल में फंसाया और फिर iPhone7 लॉन्च होने पर उनसे अपने लिए फोन गिफ्ट में मांग लिया। रिपोर्ट के मुताबिक इस महिला ने बाद में इन सभी आईफोन को बेच दिया जिसे उसे 120,000 युआन लगभग 12 लाख रुपए मिले। इन पैसों से इस लड़की ने अपने लिए घर बुक करा लिया है।
इस घटना को इस लड़की की एक साथी ने ही अपने ब्लॉग पर लिखा है। उसने बताया कि लड़की एक गरीब घर से संबंध रखती है और उसके लिए घर खरीदना बेहद ज़रूरी था,इसी के चलते उसने ऐसा किया। हालांकि इसने अपने ब्लॉग में इस पूरी घटना को विश्वासघात भी बताया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक लड़की के ऑफिस में भी सभी को इस घटना के बारे में पता चल गया है। लड़की ने फिलहाल मीडिया से बात करने से मना कर दिया है।
-- Sponsored Links:-
0 comments:
Post a Comment