दिग्गी ने उठाए सवाल, आतंकी जेल से भागे या भगाए गए?

--
 भोपाल सेंट्रल जेल से सिमी के आठ आतंकियों के भागने की घटना पर कांग्रेस के महासचिव दिग्विजय सिंह ने सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि ये आतंकी भागे गए या किसी योजना के तहत भगाए गए ? दिग्विजय सिंह ने कहा कि जिस प्रकार से सिमी के लोग जेल तोड़ के भाग रहे हैं इसकी जांच होनी चाहिए कि कहीं ये मिलीभगत का नतीजा तो नहीं।

-- --
--
दिग्विजय सिंह एक के बाद एक कई ट्वीट करते हुए कहा कि सिमी और बजरंग दल दोनों मिल कर दंगे कराते हैं। ऐसे में इन आतंकियों के भागने के बाद प्रशासन को नजर रखना पड़ेगा कि कहीं दंगा फसाद ना हो। इससे पहले खण्डवा से भी सिमी के लोग जेल तोड़ कर भागे और अब भोपाल की जेल से भी।

उन्होंने कहा कि मैंने सिमी और बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने की सिफारिश तत्कालीन एनडीए सरकार से की थी। जिसके बाद सिमी पर तो प्रतिबंध लगा दिया लेकिन बजरंग दल पर नहीं लगाया।

बता दें कि दिवाली की रात 3 से 3.30 बजे के आसपास सिमी के आठ आतंकी हेड कॉस्टेबल की हत्या कर जेल से फरार हो गए थे लेकिन पुलिस मुठभेड़ में ये आठों मारे गए। इन आतंकियों पर अलग- अलग मामलों में केस चल रहे थे।



-- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment