पहली बार सामने आया अखिलेश का हाइटेक रथ

--

 लखनऊ : सीएम अखिलेश यादव 3 नवंबर से समाजवादी विकास रथ यात्रा लेकर निकलेंगे। यात्रा से पहले मंगलवार को अखिलेश के विशेष रथ की पहली झलक देखने को मिली। अखिलेश के रथ का निर्माण ‘मर्सडीज़ बेंज’ ने किया है। इसको बहुत हाई टेक और आकर्षक बनाया गया है। इस रथ की सबसे चौकाने वाली बात है कि रथ पर अखिलेश और मुलायम की तस्‍वीर तो है, लेकिन शिवपाल की तस्‍वीर नहीं है।

-- --
--


रथ को पार्टी के झंडे के रंग के हिसाब से बनाया गया है।
इस रथ पर मुलायम सिंह यादव और अखिलेश की आदम कद तस्‍वीरें लगी हैं।
लेकिन पूरे रथ पर शिवपाल को कहीं जगह नहीं मिली है।
इससे एक बार फिर अटकलों का दौर शुरू हो गया है कि अखिलेश और शिवपाल के बीच सब सही नहीं है।
लोगों को बताएंगे पूरे हुए वादों के बारे में
जब पिछली बार अखिलेश क्रांति रथ यात्रा से निकले थे, तब जनता के पास उम्मीद लेकर पहुंचे थे।
इस बार वे विकास और पूरे हुए वादे के नारे के साथ जनता के बीच जाएंगे।
पिछली यात्रा में उन्‍होंने जनता से जो वादे किए थे, इस बार उनका ब्यौरा लेकर वे जनता के पास जाएंगे।
– इस रथ यात्रा के लिए खास तौर से एक कैंपेन वीडियो भी तैयार किया गया है। इस वीडियो के बोल हैं ‘काम बोलता है’।
– यह वीडियो पहले ही हिट हो चुका है।
– यह वीडियो रथ यात्रा के दौरान कई बार दिखाया जाएगा।
रथ हाईटेक सुविधाओं से लैस होगा
– सीएम की सुरक्षा को देखते हुए इस रथ को तैयार किया गया है।
– सामजवादी विकास यात्रा का रथ बेहद हाईटेक है।
– रथ में एलईडी स्क्रीन पर सीएम अखिलेश की बड़ी तस्वीर होगी।
– इस रथ को ऐसे डिजाइन किया गया है कि इसमें बैठे अखिलेश यादव को जनता आसानी से देख सके।
– रथ में एक मिनी सीएम ऑफिस भी बनया गया है। साथ ही इंटरनेट कनेक्टिविटी, वाई-फाई जैसी सुविधाएं भी हैं।
– इसमें हाइड्रोलिक लिफ्ट की भी व्यवस्था है।
– रथ में लगी बड़ी एलईडी पर प्रदेश सरकार की योजनाओं का भी जिक्र होगा।





-- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment