OH GOD : 222 सालों से यहाँ पर जल रहा है दीपक

--

 दिवाली ऐसा त्योहार है जब तेल का दीपक जलाना अच्छाई और विजय का प्रतीक माना जाता है, इसकी चमक हमारे भीतर उत्साह भरती है। अहमदाबाद में एक तेल का दीया ऐसा भी है जो पिछले 222 सालों से लगातार जल ही रहा है। इस दीये का नाम है ‘दीपकजी’।
-- --
--


 गोस्वामी हवेली पर नटवर प्रभु और श्यामल जी के वैष्णव मंदिर पर जल रही इस अखंड ज्योति पर सभी समुदाय और जातिमंदिर के बारे में कहा जाता है कि गोस्वामी रघुनाथ जी ने 222 साल पहले नटवरप्रभु जी की मूर्ति को अहमदाबाद के हवेली में स्थित मंदिर में स्थापित किया था। बाद में उनके बड़े पुत्र गोपीनाथ जी ने गोस्वामी हवेली में महत्वपूर्ण कर्मकांड और पूजम के लिए एक दीया स्थापित कर दिया था। मंदिर में अनुष्ठान करते हुए गोपीनाथ जी ने तप किया और ‘अमृतसंजीवनी’ प्राप्त की। इसके बाद दीये में कालिख जमने के बजाय सिंदूर जमा हो गया था। इस सिंदूर का प्रयोग मूर्ति की पूजा के लिए किया जाता है।यहाँ के लोगों को बड़ा विश्वास है इस मंदिर पर ।


-- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment