अखिलेश दरबार में आखिर क्यों मची थी भगदड़, जानें........

--
 इटावा : मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने दिवाली के मौके पर अपने पिता के गांव सैफई में के जनता दरबार के आयोजन किया था। जहां कई फरियादी अपनी समस्या लेकर उनके पास आये थे। इस दौरान अखिलेश सभी लोगों की समस्या को सुन ही रहे थे कि अचानक वहां मौजूद लोगों भाग दौड़-करने लगे। जो थोड़ी ही देर में के बड़ा भगदड़ बन गया। जिसके कारण मौके पर मौजूद कई लोग बुरी तरह से घायल हो गये। घायलों के दो मीडिया कर्मी भी शामिल है।

-- --
--
फिलहाल मिली जानकारी के अनुसार इन मीडियाकर्मियों की हालत काफी गंभीर हैं। इनका इलाज सैफई हॉस्पिटल में चल रहा है। आपको यह बता दें कि शनिवार को मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा सैफई के पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में जनता दरबार लगाया था। जहां लोगों की संख्या लगाताब बढ़ती ही जा रही थी।

इसी क्रम में पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस के गेट पर अधिक भीड़ जम गई और किसी गलतफहमी के वजह से भगदड़ मच गयी। जिसमे कई लोगो गेट पर ही गिर गये। जबकि कुछ लोगो हाउस के अंदर से निकले के क्रम में चोटिल हो गए। कहा जा रहा है कि इस दौरान एक आदमी की सिर भी फटने से वह लहू लुहान हो गया। इसके बाद हालात को सामान्य करने के लिए वहां मौजूद सुरक्षाकर्मीयों ने सभी लोगों से शांति बनाने की अपील की और उन्हें किसी तरह से शांति बनाने की अपील की और उन्हें किसी तरह से शांत करवाया।



-- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment