अखिलेश : विकास के मुद्दे पर चर्चा करेगी बीजेपी

--
 अखिलेश यादव इन दिनों पीएम मोदी पर भी निशाना साध रहे हैं। वह अपनी मीटिंग में उनपर हमला करना और चुटकी लेना नहीं भूलते। शनिवार को कार्यक्रम तो था बिजली विभाग का जहां अखिलेश यादव ने पूरे राज्य के शहरों के लिए 24 घंटे बिजली देने और गांव के लिए 18 घंटे बिजली देने की विधिवत शुरुआत की। इस मौके पर अखिलेश ने पीएम मोदी पर दशहरे के दिन जय श्री राम के नारे पर जमकर चुटकी ली।अखिलेश यादव ने कहा कि पीएम ने वंदे मातरम के नारे के बाद कौन सा नारा लगाया आप सबने देखा।

-- --
--

दरअसल अखिलेश यादव यहां अपनी तुलना खुद पीएम मोदी से करते दिखे कि त्योहारों को मनाने का उनका अंदाज क्या है और पीएम मोदी के मनाने का तरीका क्या है। सीएम अखिलेश ने कहा वो हर पर्व को उसकी महत्ता से जोड़कर मनाते हैं यही वजह है कि उन्होंने धनतेरस पर बच्चों के मिड डे मील योजना में उनके लिए स्कुलों में थाली और गिलास देकर किया तो दिवाली के अवसर पर पूरे राज्य में शहरों के लिए 24 घंटे बिजली तो गांवों के लिए 18 घंटे बिजली की औपचारिक शुरुआत की। लेकिन पीएम के दशहरा मनाने का अंदाज देखिए उन्होंने किस अंदाज में लखनऊ में दशहरा मनाया, कहां तो वे वंदे मातरम के नारे लगाते थे और कहां वो जय श्रीराम के नारे लगाने लगे।उन्होंने कहा कि बीजेपी बहुत ही चमत्कारिक और चालू पार्टी है।

सिर्फ दशहरे के नारे ही नहीं बल्कि सर्जिकल स्ट्राइक के मुद्दे पर भी अखिलेश यादव ने पीएम मोदी को घेरा और कहा कि वो खुद सेना के स्कुल से पढ़े हैं। उनके दोस्त आज भी सेना में कई पदों पर हैं।ऐसे में उन्हें मालूम है इस सर्जिकल स्ट्राइक का सच क्या है।ऐसे स्ट्राइक पहले भी होती रही है. ये कोई नई बात नहीं है।

अखिलेश यादव के इस कार्यक्रम में उनका ‘काम बोलता है’ का वीडियो भी खूब चला। जब ये वीडियो चल रहा था तो सीएम अखिलेश इसकी धुन पर खुद भी सिर हिलाते दखे। अखिलेश लगातार इस बात को अपनी सभाओं मे उठा रहे हैं कि बीजेपी यूपी में विकास के मुद्दे पर सामने आना नहीं चाहती।




-- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment