--
कानपुर : जूही थाना क्षेत्र में बेटी ने प्रेमी संग मिलकर पिता की
हथौड़े से पीट-पीट कर हत्या दी। हत्या के बाद लड़की प्रेमी संग फरार हो गई।
बताया जाता है कि बेटी को पिता ने प्रेमी संग आपत्तिजनक हालत में देख लिया
था। इसकी भनक जब मकान मालिक को हुई तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस आरोपी
प्रेमी जोड़े की तलाश में जुटी है।
-- --
--
- जूही थाना क्षेत्र के परपुरवा इलाके में रहने वाले रामस्नेही भोला बेल्डिंग का काम करते थे।
- परिवार में बेटी बबली और बेटा गुलाब के साथ रहते थे।
- वहीँ पत्नी फूलमति की बीमारी के कारण एक साल पहले मौत हो गई थी।
- डेढ़ साल पहले ही रामस्नेही योगेश के मकान पर किराए पर रहने के लिए आए थे।
- बबली का मोहल्ले के ही एक संतोष नाम के युवक से प्रेम प्रसंग एक साल से चल रहा था।
- संतोष मूल रूप से उन्नाव जिले के शिवपुरी का रहने वाला था।
मकान मालिक ने देखा कमरे में बिखरा पड़ा था खून
- मकान मालिक योगेश के मुताबिक बीते शुक्रवार रात जब मै अपने कमरे से बाहर ट्वायलेट के लिए बाहर निकला था।
- तो राम स्नेही के कमरे का दरवाजा खुला हुआ था और चारो तरफ खून बिखरा पड़ा था।
- मुझे किसी अनहोनी की आशंका हुई और वहां पर जाकर देखा तो राम स्नेही खून से लथपथ पड़ा हुआ।
- जब पुलिस आई तो राम स्नेही को हैलट अस्पताल ले कर गए जहा डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर कर दिया।
दो माह पहले युवक के साथ भाग गई थी युवती
- मृतक की बेटी बब्ली संतोष के साथ दो माह पहले भाग गई थी।
- काफी प्रयासों के बाद वह दोबारा घर वापस लौट कर आ गई थी।
बब्ली का मोहल्ले में रहने वाले संतोष से एक साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था।
- राम स्नेही अक्सर संतोष का विरोध करता था इस बात को लेकर बब्ली से झगड़ा हुआ करता था।
- मृतक ने बबली की कही शादी भी तय कर दी थी लेकिन इसके बाद भी उसका संतोष से मिलना जुलना बंद नही था।
बच्चे ने बताया, दीदी ने पापा को मारा है
- संभावना जताई जाती है कि बीती रात संतोष बब्ली से मिलने आया था और आपत्तिजनक स्थिति में देखा होगा ।
- जब राम स्नेही ने विरोध किया होगा तो दोनों ने मिलकर उसे हथौड़े से पीट-पीट कर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए l अब परिवार में मासूम बच्चा गुलाब बचा है ।
- बच्चे ने बताया कि दीदी ने पापा को मारा है अंकल और मारने के बाद वह दोनों भाग गए है।
- बाबूपुरवा सीओ आतिश सिंह के मुताबिक यह प्रेम प्रसंग में हत्या हुई है।
- लड़की ने अपने प्रेमी संग मिलकर पिता की हत्या करने के बाद भाग गए है1
- मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है।
-- Sponsored Links:-
-- --
--
- जूही थाना क्षेत्र के परपुरवा इलाके में रहने वाले रामस्नेही भोला बेल्डिंग का काम करते थे।
- परिवार में बेटी बबली और बेटा गुलाब के साथ रहते थे।
- वहीँ पत्नी फूलमति की बीमारी के कारण एक साल पहले मौत हो गई थी।
- डेढ़ साल पहले ही रामस्नेही योगेश के मकान पर किराए पर रहने के लिए आए थे।
- बबली का मोहल्ले के ही एक संतोष नाम के युवक से प्रेम प्रसंग एक साल से चल रहा था।
- संतोष मूल रूप से उन्नाव जिले के शिवपुरी का रहने वाला था।
मकान मालिक ने देखा कमरे में बिखरा पड़ा था खून
- मकान मालिक योगेश के मुताबिक बीते शुक्रवार रात जब मै अपने कमरे से बाहर ट्वायलेट के लिए बाहर निकला था।
- तो राम स्नेही के कमरे का दरवाजा खुला हुआ था और चारो तरफ खून बिखरा पड़ा था।
- मुझे किसी अनहोनी की आशंका हुई और वहां पर जाकर देखा तो राम स्नेही खून से लथपथ पड़ा हुआ।
- जब पुलिस आई तो राम स्नेही को हैलट अस्पताल ले कर गए जहा डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर कर दिया।
दो माह पहले युवक के साथ भाग गई थी युवती
- मृतक की बेटी बब्ली संतोष के साथ दो माह पहले भाग गई थी।
- काफी प्रयासों के बाद वह दोबारा घर वापस लौट कर आ गई थी।
बब्ली का मोहल्ले में रहने वाले संतोष से एक साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था।
- राम स्नेही अक्सर संतोष का विरोध करता था इस बात को लेकर बब्ली से झगड़ा हुआ करता था।
- मृतक ने बबली की कही शादी भी तय कर दी थी लेकिन इसके बाद भी उसका संतोष से मिलना जुलना बंद नही था।
बच्चे ने बताया, दीदी ने पापा को मारा है
- संभावना जताई जाती है कि बीती रात संतोष बब्ली से मिलने आया था और आपत्तिजनक स्थिति में देखा होगा ।
- जब राम स्नेही ने विरोध किया होगा तो दोनों ने मिलकर उसे हथौड़े से पीट-पीट कर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए l अब परिवार में मासूम बच्चा गुलाब बचा है ।
- बच्चे ने बताया कि दीदी ने पापा को मारा है अंकल और मारने के बाद वह दोनों भाग गए है।
- बाबूपुरवा सीओ आतिश सिंह के मुताबिक यह प्रेम प्रसंग में हत्या हुई है।
- लड़की ने अपने प्रेमी संग मिलकर पिता की हत्या करने के बाद भाग गए है1
- मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है।
-- Sponsored Links:-
0 comments:
Post a Comment