OMG : मोदी के राज्य में किसान और जवान कर रहे है खुदखुशी

--
 नई दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने एक पूर्वसैनिक की खुदकुशी पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर प्रहार करते हुए कहा कि उनके राज में किसान और जवान खुदकुशी कर रहे हैं। केजरीवाल ने आरोप लगाया कि मोदी ‘एक रैंक, एक पेंशन’ (ओआरओपी) योजना के मुद्दे पर ‘झूठ’ बोल रहे हैं कि योजना लागू की गई है और कहा कि अगर केन्द्र सरकार योजना लागू कर रही होती तो पूर्व सैनिक राम किशन ग्रेवाल ने खुदकुशी नहीं की होती।

-- --
--

‘आप’ नेता ने अपने ट्विटर संदेश में कहा, ‘मोदी राज में किसान और जवान दोनों खुदकुशी कर रहे हैं। इसका मतलब है कि प्रधानमंत्री झूठ बोल रहे हैं कि ओआरओपी लागू की गई है। अगर ओआरओपी लागू की गई होती तो क्यों राम किशन जी आत्महत्या करते।’ केजरीवाल ने अफसोस जताया कि यह बेहद दुखद है कि जवानों को सीमा पर बाहरी दुश्मनों से, और देश के अंदर अपने अधिकारों के लिए संघर्ष करना पड़ता है।


-- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment