--
-- --
--
आजमगढ़ में समाजवादी पार्टी कई खेमो में बंट गई है और जिला इकाई में पार्टी के भीतर कलह मची है। पार्टी को डर है कि कही इस बगावत का असर चुनाव की इस शंखनाद रैली पर ही न दिखाई दे। बता दें कि मायावती ने आजमगढ़ में बड़ी रैली की थी और अपनीं ताकत का एहसास करा दिया था। ऐसे में अगर मुलायम की रैली फ्लॉप होती तो पार्टी के मनोबल पर असर पड़ता। इसी को भांपते हुए समाजवादी पार्टी ने ये रैली फिलहाल टालने का फैसला कर लिया है।
मुलायम की ये रैली उसी आईटीआई मैदान पर होनी थी, जहां मायावती ने अपनी सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय रैली की थी। आजमगढ़ से मुलायम सिंह खुद सांसद है और किसी मायने में मायावती से खराब रैली उन्हें राजनितिक तौर पर भारी पड़ सकती थी।
-- Sponsored Links:-
समाजवादी पार्टी में चल रही उथल-पुथल को देखते हुए, 6 अक्टूबर को आजमगढ़ में
होने वाली मुलायम सिंह यादव की रैली को पार्टी ने फिलहाल रद्द कर दिया है।
हालांकि रैली को स्थगित करने की कोई वजह नहीं बताई गई है। जानकारों के
मुताबिक पार्टी के भीतर मची अंदरुनी कलह और बगावत के डर से पार्टी ने
फिलहाल मुलायम कि ये रैली टाल दी है।
-- --
--
आजमगढ़ में समाजवादी पार्टी कई खेमो में बंट गई है और जिला इकाई में पार्टी के भीतर कलह मची है। पार्टी को डर है कि कही इस बगावत का असर चुनाव की इस शंखनाद रैली पर ही न दिखाई दे। बता दें कि मायावती ने आजमगढ़ में बड़ी रैली की थी और अपनीं ताकत का एहसास करा दिया था। ऐसे में अगर मुलायम की रैली फ्लॉप होती तो पार्टी के मनोबल पर असर पड़ता। इसी को भांपते हुए समाजवादी पार्टी ने ये रैली फिलहाल टालने का फैसला कर लिया है।
मुलायम की ये रैली उसी आईटीआई मैदान पर होनी थी, जहां मायावती ने अपनी सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय रैली की थी। आजमगढ़ से मुलायम सिंह खुद सांसद है और किसी मायने में मायावती से खराब रैली उन्हें राजनितिक तौर पर भारी पड़ सकती थी।
-- Sponsored Links:-
0 comments:
Post a Comment