फैजाबाद मे आज से शुरु होगा डायल 100 में चयनित पुलिसकर्मियों की ट्रेनिंग

--
 अधीक्षक ग्रामीण कुलदीप नारायण यादव सीओ सदर दीपक कुमार सिंह ने चयनित सभी पुलिसकर्मियों के साथ आज की पुलिस लाइन सभागार में मीटिंग
@@डायल 100 नंबर कार, 10 मिनट में आपके द्वार
@@यदि आप किसी भी समस्या में हैं और आपको पुलिस की मदद चाहिए तो डायल 100 नंबर

-- --
--




फैजाबाद यदि आप किसी भी समस्या में हैं और आपको पुलिस की मदद चाहिए तो डायल 100 नंबर सेवा 10 मिनट में समस्या का समाधान करेगी। अपराध पर अंकुश लगाने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा अक्टूबर माह से इस योजना की शुरुआत की जाएगी। पुलिस ने इसके लिए पूरी कार्ययोजना तैयार कर ली है।100 नंबर मिलाते ही क्षेत्र में मौजूद पुलिस वाहन तुरंत आपकी मदद को पहुंचेगा। सेवा विस्तार के लिए फैजाबादजिले में चयनित करीब 176 पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षित करने के लिए कल से चंद्रावती महाविद्यालय बनबीरपुर कैंट में प्रशिक्षित किया जाएगा आज इसी संबंध में पुलिस लाइन सभागार में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मोहित गुप्ता एसपी ग्रामीण कुलदीप नारायण यादव सीओ सदर दीपक कुमार सिंह ने जनपद के सभी चयनित पुलिसकर्मियों के साथ एक मीटिंग कर दिशा निर्देश दिया

क्या है डायल 100 परियोजना

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कुलदीप नारायण यादव ने बताया

पीड़ितों को त्वरित सहायता दिलाने के लिए पुलिस की 100 नंबर सेवा लोगों के लिए कारगर साबित नहीं हो रही थी। कई बार नंबर मिलाने पर भी पुलिस मौके तक नहीं पहुंचती थी। अक्सर ऐसा भी हुआ कि स्थान चिह्नित न होने से 100 नंबर की सूचना पर पुलिस को घटनास्थल तक पहुंचने में ही काफी समय लग गया। जिसके चलते पीड़ित को समय से मदद नहीं मिल पाई। 100 नंबर की शिकायतों पर गौर फरमाते हुए शासन ने महानगरों की तर्ज पर डायल 100 नंबर सेवा शुरू करने की योजना तैयार की। इसके लिए सभी जिलों के पुलिस अधिकारियों को कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए गए। शासन के निर्देश पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मोहित गुप्ता ने ने जिले के सभी थानों से चयनित पुलिस जवानों को क्षेत्र के प्रमुख स्थान चिह्नित
करने के निर्देश दिए थी जो लगभग लगभग पूरा हो गया है

176 पुलिस कर्मियों की बनी आईडी

प्रमुख स्थानों को चिह्नित करने के लिए 176 पुलिस कर्मियों ने अपने फोन पर जीआईएस डाटा कनेक्शन एप्लीकेशन अकाउंट बनाया। प्रमुख स्थानों की फोटो खींचकर एप्लीकेशन पर फीड कर दिया। स्थान चिह्नित होने के बाद इन्हें पुलिस विभाग के नक्शे से जोड़ दिया जाएगा।

एक प्वाइंट तक पहुंचने को तय होंगे पांच रास्ते

घटनास्थल तक पहुंचने के लिए पुलिस को पांच रास्ते निधार्रित करने होंगे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मोहित गुप्ता ने बताया जो नक्शा तैयार किया जा रहा है उसके माध्यम से पुलिस इन रास्तों को चिह्नित कर रही है। रास्ते चिह्नित होने से वारदात कर भागने वाले आरोपी को पुलिस आसानी से पकड़ सकेगी।


-- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment