500वें टेस्ट में जीत के साथ विश्व टेस्ट रेंकिंग में नंबर 1 बना भारत

--

 टीम इंडिया ने ग्रीन पार्क, कानपुर में खेले जा रहे ऐतिहासिक 500वें टेस्ट में जीत दर्ज कर ली। टीम इंडिया की ओर से रखे गए 434 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की टीम 236 रन पर ऑल आउट हो गई। पांचवें दिन लंच तक कीवी टीम ने 7 विकेट खोकर 205 रन बना लिए थे।
-- --
--

दिन की शुरुआत में कीवी टीम ने संभलकर खेलना शुरू किया। रविवार को नाबाद बल्लेबाज ल्यूक रॉन्ची और मिचेल सैंटनर ने पारी को 4 विकेट पर 93 रन से आगे खेलना शुरू किया। दोनों ने शतकीय साझेदारी (102 रन) करते हुए टीम को मजबूती देने की कोशिश की, लेकिन ल्यूक रॉन्ची 120 गेंदों में 80 रन की जुझारू पारी खेलकर पांचवें विकेट के रूप में चलते बने। उन्हें रवींद्र जडेजा ने आउट किया। इसके बाद मोहम्मद शमी ने कीवियों को दो झटके देकर रही-सही उम्मीद भी खत्म कर दी। शमी ने बीजे वाटलिंग (18) और मार्क क्रेग (1) को लौटाया।  इसके बाद आर. अश्विन ने ईश सोढी का विकेट लेकर पारी में अपने 5 विकेट पूरे किए और वेगनर के रूप में मैच का अंतिम विकेट भी अपने नाम कर रविचंद्रन अश्विन ने मैच में अपने 10 विकेट पूरे किए, जिसमें से पहली पारी में उन्होंने 4 विकेट चटकाए थे।
संक्षिप्त स्कोर
भारत- पहली पार- 318/10, मुरली विजय- 65 रन, ट्रेन्ट बोल्ट- 67/3
न्यूज़ीलेंड- पहली पारी- 262/10, केन विलियमसन- 75 रन, रविंद्र जडेजा- 73/5
भारत- दूसरी पारी- 377/5 (पारी घाषित), पुजारा- 78 रन, स्टेनर- 79/2
न्यूज़ीलेंड- दूसरी पारी- 236/10, रॉन्की- 80 रन, आर. अश्विन- 132/6
परिणाम- 197 रनों से जीता भारत
मैन ऑफ द मैच :रविंद्र जडेजा



-- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment