बुखार के प्रकोप से हाहाकार स्वास्थ्य टीम बहरेला पहुँची

--

 रामसनेहीघाट (बाराबंकी)।तथाकथित डेगू बुखार धीरे धीरे कोतवाली पहुँच गया है और करीब आधा दर्जन लोगों का इलाज हो रहा है जबकि बहरेलाडीह के दो दर्जन लोग बुखार की चपेट में आ गये ।
जानकारी के अनुसार बुखार का प्रकोप क्षेत्र में पिछले एक माह से चल रहा तथा एक स्वास्थ्यकर्मी व एक बच्चे की मौत तहसील मुख्यालय पर हो चुकी है।दर्जनों लोग अपना इलाज करवा चुके हैं तथा दर्जनों लोग आज भी विभिन्न अस्पतालों में इलाज करवा रहे हैं।
-- --
--



कोतवाली कार्यालय के प्रधान लिपिक शिवप्रसाद पाल कान्सिटेबल लिपिक अमलेन्द्र सिंह गजेन्द्र सिंह अनुराधा सैनी व रामलगन चतुर्वेदी पिछले एक सप्ताह से बुखार से पीड़ित हैं और विभिन्न अस्पतालों में अपना इलाज करवा रहे हैं।इसी तरह कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम बहरेलाडीह में बुखार से करीब दो दर्जन लोग पीड़ित चल रहे है जिससे पूरे गाँव में दहशत फैली हुयी है ।गाँव वालों द्वारा इसकी सूचना मुख्य चिकित्साधिकारी से की गयी थी ।मुख्य चिकित्साधिकारी के निर्देश पर रविवार को सीएचसी बनीकोडर के चिकित्सकों की टीम गाँव पहुँची और पीड़ितों का परीक्षण करके उन्हें दवा दी गयी ।स्वास्थ्य टीम के चिकित्सक डा रईश ने बताया कि वायरल फीवर का भीषण प्रकोप क्षेत्र में है जिसे लोग डेगू समझकर घबडा रहे हैं।उन्होंने कहा प्लेटलेस वायरल बुखार में भी हो जाती है।उन्होंने कहा कि बुखार आने पर खून की जांच जरूरी होती है।जांच की निःशुल्क व्यवस्था सीएचसी पर मौजूद है।इसी बीच बुखार से पीड़ित बाजपुर निवासी रामचन्द्र शर्मा की मौत होने से क्षेत्र में भय व्याप्त हो गया है।प्राइवेट चिकित्सक अपनी कमाई के चक्कर में साधारण बुखार को डेगू बताकर उनका शोषण कर रहे हैं।एक प्राइवेट अस्पताल में अपनी बीबी का इलाज करा रहे जयचन्पुर निवासी मुन्ना मनिहार बताते हैं कि उनकी पत्नी को डेगू हो गया है।



-- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment