हत्याकांड के दो आरोपी गिरफ्तारः शेष की तलाश

--

 रामसनेहीघाट (बाराबंकी)।शनिवार को हुयी एक निहत्थे गरीब वृद्ध की नृशंस हत्या के मामले में नामजद दो आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है।अन्य आरोपियों की तलाश पुलिस जोरशोर से कर रही है।
-- --
--

     शनिवार की सुबह कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम पोइनी बाजपुर निवासी 70 वर्षीय सीधे साधे सज्जन रामचन्द्र पाल की हत्या मेड के किनारे पेड़ लगाने के विवाद में हो गयी थी।इस घटना में मृतक के अलावा उनका पुत्र व पौत्रो भी घायल हुए थे।घटना के समय मृतकों पक्ष निहत्था था जबकि हमलावर लाठी डंडो से लैस थे।इस घटना में आधा दर्जन लोगों को नामजद किया गया था।पुलिस शनिवार की रात में ही नामजद अभियुक्तों में से मुख्य आरोपी तुगंनाथ व जगेसर को गिरफ्तार कर लिया था।कोतवाल टीपी सिंह ने बताया कि अन्य अभियुक्तों की तलाश की जा रही है।जल्दी ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा।


-- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment