नहीं सुधरे आसाराम, नर्स से कहा, बटर की क्या जरुरत तुम…

--
 बलात्कार के आरोपी आसाराम सुधरने का नाम नहीं ले रहें है। बीते दिनों अपनी बीमारी का इलाज कराने दिल्ली पहुंचे आसाराम अस्पताल की एक नर्स से कुछ एसा बोला कि वो झेंप गई। दरअसल नर्स आसाराम के लिए बटर लेकर गई थी तो आसाराम ने नर्स को मक्खन बता दिया और कहा कि तुम्हारे गाल भी कश्मीर के सेब जैसे लाल हैं।

-- --
--

खबर की मानें तो 80 वर्षीय आसाराम बीते दिनों अपने इलाज के लिए दिल्ली आया था। वह ठीक से खड़ा तक नहीं हो पाता है। इतना ही नहीं उसे खड़ा करने के लिए और चलने में सहारा देने के लिए पुलिस जवानों की जरूरत होती है। मगर उपचार करवाने के दौरान संत से आरोपी बन गए आसाराम ने नर्स से कुछ ऐसा कहा कि सभी को आश्चर्य हुआ।
चिकित्सकीय जांच से पहले आशाराम को नाश्ता करवाया गया था। ऐसे में एक नर्स आशाराम के लिए बटर और ब्रेड लेकर आ गई थी। जब आसाराम ने उसे देखा तो तो बोला कि, ‘तुम तो खुद ही मक्खन जैसी हो, ब्रेड के साथ मक्खन लाने की जरूरत ही क्या है। तुम जरूर कश्मीर की होगी। तुम्हारे गाल सेब जैसे लाल हैं। जब नर्स ने यह सुना तो वह झेंप गई।
गौरतलब है कि आसाराम चिकित्सकों से कहता रहा कि वह 80 वर्ष का हो गया है और उसे बुढ़ापा आ गया है। आशाराम ने डॉक्टर से कहा कि, ‘डॉक्टर साहब मेरा इलाज करवा दो और मुझे पहले जैसा जवान बना दो।’




-- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment