बदमाशो ने बंधक बनाकर की लूटपाटः सौ नम्बर पर फोन पर भी नहीं मिली मदद

--

रामसनेहीघाट (बाराबंकी)।बीती शनिवार की रात बदमाशो ने धावा बोलकर सो रहे गृहस्वामी के हाथ पैर बाँधकर हजारों की लूटपाट कर ली।गृहस्वामी ने सौ नम्बर पर फोन करके पुलिस से मदद करने की गुहार लगाई फिर भी कोई मददगार नहीं आया।गश्ती पुलिस को पुकारते रहे लेकिन कोई नहीं रूका।सुबह घटना की लिखित सूचना के बावजूद समाचार प्रेषण तक कोई पुलिस ही मौके तक आयी और न ही घटना का मुकदमा ही दर्ज हो सका है।

-- --
--

      मामला कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित अंगदपुर चौराहे से जुड़ा हुआ है। इस चौराहे पर अंगदपुर निवासी मंगल प्रसाद ने अपनी जमीन पर दूकानदार बनवाने रखी हैं।दूकानदारो के ऊपर खुद रहता है और दूकानदारो के पीछे खेत में केले की खेती कर रखा है।मंगल ने दो दिन पहले हजारों रूपये का केला बेचा था।पीड़ित मंगल रोजाना की तरह रात में करीब दस बजे खाना  खाने के बाद छत पर मच्छरदानी लगाकर  चारपाई पर लेटा था।रात करीब दो बजे चार लोगों छत पर आये और आते ही उसका मुँह आंख दबाकर मारने लगे।मारपीट के साथ ही जब वह बेहोश हो गया तो बदमाशो ने उसके हाथ पैर बाँध दिया ।इसके बाद बदमाशो कमरा खोलकर उसमें रखा बक्सा लेकर चले गये।काफी देर बाद जब वह किसी तरह बंधनमुक्त हुआ तो शोरगुल मचाई तो लोग दौड़कर आये और तत्काल सौ नम्बर पर फोन करके पुलिस की मदद माँगी किन्तु कोई भी पुलिसकर्मी मौके तक नहीं पहुँचा।मंगल बताता है इसके बाद राय में ही गश्ती पुलिस जा रही थी उसे भी आवाज देकर रोका गया किन्तु वह भी नहीं रूकी। मंगल बताता है कि सुबह ही घटना की लिखित सूचना पुलिस को दी गयी फिर कोई मौका तक देखने नहीं आया है।
      इस सम्बंध में कोतवाल टीपी सिंह ने बताया कि घटना उनके संज्ञान में नहीं है वह अभी मौके पर जाकर निरीक्षण कर रहे हैं।


-- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment