--
दिल्ली: उरी आतंकी हमले पर जिस नवाज शरीफ की संयुक्त
राष्ट्र की सभा के दौरान घिग्घी बंधी हुई थी। वही नवाज शरीफ जैसे ही
पाकिस्तान के लिए उड़े, अपने पैंतरे दिखाने से बाज नहीं आए। उरी में
पाकिस्तानी आतंकियों के हमले को कश्मीर के लोगों का गुस्सा बता डाला।
पाकिस्तान के राष्ट्रपति नवाज शरीफ ने आतंक पर आज फिर झूठ बोला। उन्होंने
कहा कि उरी हमला कश्मीर में भारत की क्रूरता की वजह से हुआ। पाकिस्तानी
पीएम के इस झूठ के खिलाफ भारत के मोस्ट वांटेड आतंकी हाफिज सईद के चेले ने
ही गवाही दी। आतंकी ने कबूला कि उसने लश्कर के टेरर कैंप में आतंकी की
ट्रेनिंग ली है और वो कश्मीर के अलगाववादियों को भी जानता है।
-- --
--
उरी के आतंकी हमले पर नवाज शरीफ की जुबान से एक शब्द नहीं फूटा। फिर संयुक्त राष्ट्र के मंच से भी नवाज शरीफ ने झूठ का पुलिंदा खोला लेकिन उरी आतंकी हमले पर अपने मुल्क के आतंकियों को लेकर वह चुप ही रहे। लेकिन वही नवाज शरीफ जैसे ही पाकिस्तान को चले झूठ बोलना शुरू कर दिये।
उरी आतंकी हमले पर पहला झूठ
नवाज ने कहा ‘उरी हमला कश्मीर में ज्यादतियों की प्रतिक्रिया हो सकता है क्योंकि पिछले दो महीनों में मारे गए लोगों और अपनी आंखें गंवाने वाले लोगों के प्रियजन एवं निकट संबंधी आहत एवं गुस्से में हैं।’
उरी आतंकी हमले पर दूसरा झूठ
शरीफ ने कहा कि भारत ने बिना किसी जांच के पाकिस्तान को जल्दबाजी में दोषी ठहरा दिया।
उरी आतंकी हमले पर तीसरा झूठ
उन्होंने कहा कि भारत ने पाकिस्तान को ‘बिना किसी सबूत’ के जिम्मेदार ठहराकर ‘गैरजिम्मेदाराना तरीके’ से व्यवहार किया। पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स में शरीफ के हवाले से कहा गया, ‘भारत कोई जांच किए बिना उरी घटना के चंद घंटों बाद पाकिस्तान पर आरोप कैसे लगा सकता है।’
नवाज शरीफ ने ये झूठ न्यूयॉर्क से पाकिस्तान लौटते वक्त लंदन में बोला और शायद इसकी जरूरत उन्हें थी भी क्योंकि संयुक्त राष्ट्र से नवाज शरीफ और कुछ हासिल भी नहीं कर पाए। नवाज शरीफ ने संयुक्त राष्ट्र में कश्मीर का एजेंडा 18 मिनट में कई झूठ बोलकर उठाया था। लेकिन संयुक्त राष्ट्र में कश्मीर पर नवाज के झूठ को किसी भी मुल्क ने तवज्जो नहीं दी।
पाकिस्तानी मीडिया में भी इस बात की चर्चा है कि नवाज शरीफ का कश्मीर एजेंडा फेल हो गया, क्योंकि उरी आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के ऊपर भरोसा करना नामुमकिन हो रहा था. अब सोमवार को एक बार फिर पाकिस्तान पूरी दुनिया के सामने बेनकाब होगा। जब संयुक्त राष्ट्र के मंच से विदेश मंत्री सुषमा स्वराज आतंक पर पाकिस्तान की किताब के एक एक झूठ का पुर्जा पुर्जा उड़ाएंगी।
-- Sponsored Links:-
-- --
--
उरी के आतंकी हमले पर नवाज शरीफ की जुबान से एक शब्द नहीं फूटा। फिर संयुक्त राष्ट्र के मंच से भी नवाज शरीफ ने झूठ का पुलिंदा खोला लेकिन उरी आतंकी हमले पर अपने मुल्क के आतंकियों को लेकर वह चुप ही रहे। लेकिन वही नवाज शरीफ जैसे ही पाकिस्तान को चले झूठ बोलना शुरू कर दिये।
उरी आतंकी हमले पर पहला झूठ
नवाज ने कहा ‘उरी हमला कश्मीर में ज्यादतियों की प्रतिक्रिया हो सकता है क्योंकि पिछले दो महीनों में मारे गए लोगों और अपनी आंखें गंवाने वाले लोगों के प्रियजन एवं निकट संबंधी आहत एवं गुस्से में हैं।’
उरी आतंकी हमले पर दूसरा झूठ
शरीफ ने कहा कि भारत ने बिना किसी जांच के पाकिस्तान को जल्दबाजी में दोषी ठहरा दिया।
उरी आतंकी हमले पर तीसरा झूठ
उन्होंने कहा कि भारत ने पाकिस्तान को ‘बिना किसी सबूत’ के जिम्मेदार ठहराकर ‘गैरजिम्मेदाराना तरीके’ से व्यवहार किया। पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स में शरीफ के हवाले से कहा गया, ‘भारत कोई जांच किए बिना उरी घटना के चंद घंटों बाद पाकिस्तान पर आरोप कैसे लगा सकता है।’
नवाज शरीफ ने ये झूठ न्यूयॉर्क से पाकिस्तान लौटते वक्त लंदन में बोला और शायद इसकी जरूरत उन्हें थी भी क्योंकि संयुक्त राष्ट्र से नवाज शरीफ और कुछ हासिल भी नहीं कर पाए। नवाज शरीफ ने संयुक्त राष्ट्र में कश्मीर का एजेंडा 18 मिनट में कई झूठ बोलकर उठाया था। लेकिन संयुक्त राष्ट्र में कश्मीर पर नवाज के झूठ को किसी भी मुल्क ने तवज्जो नहीं दी।
पाकिस्तानी मीडिया में भी इस बात की चर्चा है कि नवाज शरीफ का कश्मीर एजेंडा फेल हो गया, क्योंकि उरी आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के ऊपर भरोसा करना नामुमकिन हो रहा था. अब सोमवार को एक बार फिर पाकिस्तान पूरी दुनिया के सामने बेनकाब होगा। जब संयुक्त राष्ट्र के मंच से विदेश मंत्री सुषमा स्वराज आतंक पर पाकिस्तान की किताब के एक एक झूठ का पुर्जा पुर्जा उड़ाएंगी।
-- Sponsored Links:-
0 comments:
Post a Comment