--
-- --
--
पद्मश्री बेकल उत्साही व नगर पालिका अध्यक्ष इशरत जमाल के नेतृत्व में दुर्गा पूजा कमेटी के सदस्यों से दुर्गा प्रतिमा जुलुस व रखरखाव के दौरान आने वाली समस्याओं को खुले तौर पर रखने की बात कही गई।
इस दौरान पूजा कमेटी सदस्यों ने बैठक में उपस्थित नगर पालिका अध्यक्ष इशरत जमाल व उनकी टीम को दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलुस के दौरान लचीले लटक रहे विधुत तारों को दुरस्त कराने व जुलूस मार्ग के गड्ढों को पटवाने तथा जहाँ भी दुर्गा प्रतिमा स्थापित की जायेगी वहां प्रतिदिन साफ सफाई व पानी छिड़काव कराने की बात कही।कार्यक्रम के अंत में नगर पलिका की तरफ से सभी दुर्गा पूजा की कमेटी को पूजा की थाल दीया गया इस अवसर पर राज कुमार वकील,कुसुम चौहान,नगर कोतवाल पी एन तिवारी रविंदर गुप्ता मो आलम अदनान जावेद ,समस्त सभासद व् सम्मानित नागरिक व् नगर पालिका कर्मचारी मैजूद रहे।
-- Sponsored Links:-
बलरामपुर : बलरामपुर:- हर वर्ष की तरह इस बर्ष भी नगर पालिका परिषद
मे दुर्गा पूजा महोत्सव की तैयारियों व पूजा कमेटियो कें के संबंध में एक
सामूहिक बैठक का आयोजन नगर पालिका अध्यक्ष इशरत जमात ने करवाया। इस दौरान
नगरपालिका परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि समर जावेद नेें आए हुए सभी पूजा कमेटी
के सदस्यों को साफा भेंटकर व माल्यार्पण कर स्वागत किया।
-- --
--
पद्मश्री बेकल उत्साही व नगर पालिका अध्यक्ष इशरत जमाल के नेतृत्व में दुर्गा पूजा कमेटी के सदस्यों से दुर्गा प्रतिमा जुलुस व रखरखाव के दौरान आने वाली समस्याओं को खुले तौर पर रखने की बात कही गई।
इस दौरान पूजा कमेटी सदस्यों ने बैठक में उपस्थित नगर पालिका अध्यक्ष इशरत जमाल व उनकी टीम को दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलुस के दौरान लचीले लटक रहे विधुत तारों को दुरस्त कराने व जुलूस मार्ग के गड्ढों को पटवाने तथा जहाँ भी दुर्गा प्रतिमा स्थापित की जायेगी वहां प्रतिदिन साफ सफाई व पानी छिड़काव कराने की बात कही।कार्यक्रम के अंत में नगर पलिका की तरफ से सभी दुर्गा पूजा की कमेटी को पूजा की थाल दीया गया इस अवसर पर राज कुमार वकील,कुसुम चौहान,नगर कोतवाल पी एन तिवारी रविंदर गुप्ता मो आलम अदनान जावेद ,समस्त सभासद व् सम्मानित नागरिक व् नगर पालिका कर्मचारी मैजूद रहे।
-- Sponsored Links:-
0 comments:
Post a Comment