--
--
मामला कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत एक गाँव से जुड़ा है।गाँव की एक वृद्ध महिला रात में अपने दरवाजे पर सो रही थी।अचानक रात करीब ग्यारह बजे नशे से धुत गाँव का ही एक युवक विपिन वहाँ पहुँचा और जबरदस्ती उसके साथ दुष्कर्म करने लगा।विरोध करने पर हवशी बने युवक ने उसे मारा पीटा और मुँह दबाकर चिल्लाने तक नहीं दिया।युवक के जाने के बाद जब महिला चिल्लाई तो लोगों को मालूम हुआ और लोग दौड़कर आये।सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और महिला को सीएचसी बनीकोडर में भर्ती कराया गया जहाँ पर दुष्कर्म की पुष्टि हुयी है और उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है। पुलिस की सक्रियता से मामला तूल नहीं पकड़ सका और समय रहते स्थिति को नियन्त्रण कर लिया गया।कोतवाल टीपी सिंह ने बताया कि आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है।
-- Sponsored Links:-
रामसनेहीघाट (बाराबंकी)।अपने दरवाजे पर रात में सो रही एक 70 वर्षीय वृद्ध
महिला ने गाँव के ही एक 25 वर्षीय युवक पर जबरिया दुष्कर्म करने का आरोप
लगाया है।घटना की सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक शफीक अहमद
क्षेत्राधिकारी संतोषकुमार सिंह कोतवाल टीपी सिंह के साथ मौके पर पहुँचे और
आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
--
--
--
मामला कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत एक गाँव से जुड़ा है।गाँव की एक वृद्ध महिला रात में अपने दरवाजे पर सो रही थी।अचानक रात करीब ग्यारह बजे नशे से धुत गाँव का ही एक युवक विपिन वहाँ पहुँचा और जबरदस्ती उसके साथ दुष्कर्म करने लगा।विरोध करने पर हवशी बने युवक ने उसे मारा पीटा और मुँह दबाकर चिल्लाने तक नहीं दिया।युवक के जाने के बाद जब महिला चिल्लाई तो लोगों को मालूम हुआ और लोग दौड़कर आये।सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और महिला को सीएचसी बनीकोडर में भर्ती कराया गया जहाँ पर दुष्कर्म की पुष्टि हुयी है और उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है। पुलिस की सक्रियता से मामला तूल नहीं पकड़ सका और समय रहते स्थिति को नियन्त्रण कर लिया गया।कोतवाल टीपी सिंह ने बताया कि आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है।
-- Sponsored Links:-
0 comments:
Post a Comment