बाढ़ पीड़ितों के लिए विश्वनाथन आनंद के परिवार ने खोले घर के दरवाजे..............online updates by police prhari news

चेन्नई: चेन्नई में आयी विनाशकारी बाढ़ के बाद जहां कुछ सेलिब्रिटीज ने राहत और बचाव अभियान को लेकर कई प्रकार की पहल की है वहीं दिग्गज शतरंज खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद के परिवार वालों ने निकट की झुग्गी-बस्ती में रहने वाले प्रभावित लोगों के लिए अपने घर के दरवाजे खोल दिये. उन्होंने उन लोगों को रहने की सुविधाएं, खाना और कपड़े दिये.
as per ABP :

आनंद की पत्नी अरूणा ने बताया ‘‘यह सामान्य चीज है. हम लोगों ने जो किया वो बहुत छोटी चीज है. बहुत ऐसे लोग हैं जिन्होंने हमसे ज्यादा किया है.’’ उन्होंने बताया कि परिवार ने आरए पुरम के निकट झुग्गी में रहने वाले 13-14 लोगों को घर में रखा था.

अरूणा ने कहा ‘‘हम लोगों ने उन्हें भोजन, कंबल, चादर दिये, क्योंकि उनमें से अधिकतर बच्चे हैं. यह सामान्य बात है. हम लोगों ने जो किया वो छोटी चीज है.’’ उन्होंने कहा कि वे लोग दो दिन तक उनके घर में रहे लेकिन पानी के स्तर के घटने के साथ ही अपने घरों को लौट गये हैं.

Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment