BIG NEWS: बिग बॉस में एक साथ नज़र आएंगे सलमान और शाहरुख............online updates by police prhari news

नई दिल्ली: सलमान खान और शाहरुख खान के फैंस के लिए बहुत बड़ी खबर है. मुंबई में इन दो सुपर स्टार की मुलाकात हुई है.  महबूब स्टूडियो में शाहरुख और सलमान बिग बॉस के प्रोमो शूट के दौरान मिले.

as per ABP :

अपनी फिल्म दिलवाले के प्रमोशन के लिए सलमान के साथ बिग बॉस में अभिनेता शाहरुख खान नजर आएंगे. बताया जा रहा है कि विज्ञापन शूट करने के लिए शाहरुख ने 45 मिनट तक सलमान का इंतजार किया. इतना ही नहीं सलमान खान के साथ प्रोमो शूट करने के बाद शाहरुख लोनावला में मौजूद बिग बॉस के घर में भी गए और प्रतिभागियों के साथ स्पेशल एपिसोड भी शूट किया.

सलमान खान बिगबॉस में आए दिन किसी ना किसी बहाने के सही शाहरुख खान की फिल्म दिलवाले प्रमोट करते नजर आते रहे हैं. जब दिलवाले स्टार वरुण धवन और कृति सेनन फिल्म के प्रमोशन के लिए बिगबॉस में गए थे तब सलमान ने शाहरुख खान को 'सीनियर एक्टर' बताते हुए उनकी खिचाईं की थी.

अगले साल एक दोनों की फिल्म एक ही दिन होगी रिलीज़
आपको बता दें सलमान खान की फिल्म 'सुल्तान' और शाहरुख की फिल्म 'रईस' अगले साल एक ही दिन रिलीज होने की बात कही जा रही है. इन दोनों कलाकारों को इस बात से कोई परेशानी भी नहीं है.

एक इंटरव्यू के दौरान जब सलमान खान से इस बारे में सवाल पूछा गया था तो उन्होंने कहा था, ''हम दोनों को इससे कोई दिक्कत नहीं है. हम दोनों एक दूसरे की फिल्म प्रमोट करेंगे.'' वहीं दूसरी ओर शाहरुख खान ने भी इपने फैंस से दोनों की सफिल्म देखवने को कहा है.
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment