as per ABP :
नई दिल्ली : सोनिया गांधी का आज जन्मदिन है और पीएम मोदी की ओर से सोनिया को मिली है जन्मदिन की बधाई. ये बधाई इसलिए खास है क्योंकि नेशनल हेरल्ड केस को लेकर सरकार और सोनिया में ठनी हुई है. कल सोनिया ने सरकार पर राजनीतिक दुर्भावना का आरोप लगाया था.
इस वजह से संसद नहीं चल पा रही है. सरकार की सबसे बड़ी चिंता जीएसटी बिल को लेकर है. क्योंकि यह लगातार लटका हुआ है. इन सब के बीच पीएम मोदी ने पिछले दिनों सोनिया गांधी और मनमोहन सिंह को चाय पर बुलाया था. माना जा रहा है कि इस मुलाकात का मकसद संसद की शांतिप्रिय कार्रवाई को लेकर था.
लेकिन, अभी तक संसद में रोज हंगामा हो रहा है. इस वजह से कई दफा उसे स्थगित भी करना पड़ रहा है. पिछले सत्र में भी कांग्रेस के हंगामें की वजह से कोई काम नहीं हो पाया था. ऐसे में नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर हंगामें के बीच 24 घंटे में मोदी ने पहल करके माहौल बदलने की कोशिश की है.
0 comments:
Post a Comment