सामने आया 5 माह पुराना दिल दहला देने वाला वीडियो.............online updates by police prhari news


as per ABP :

नई दिल्ली : दिल्ली के उत्तम नगर में 5 महीने पहले हुए एक्सीडेंट का अब सीसीटीवी वीडियो सामने आया है. बाइक सवार बिजनेसमैन संजय शर्मा को सेंट्रो कार ने टक्कर मारी थी. तीन दिन बाद बिजनेसमैन की अस्पताल में मौत हुई थी. लेकिन, आज तक टक्कर मारने वाली कार तक पुलिस पहुंच नहीं पाई. अगर आपको इस हादसे के बारे में कुछ पता है तो पुलिस को जरूर बताइए.


कार सवार, बिजिनेसमैन को जोरदार टक्कर मारने के बाद नहीं रुका. यदि सही समय से घायल को अस्पताल पहुंचाया जाता तो उसकी जान बच गई होती. केजरीवाल सरकार से भी इस मामले में गुहार लगाई गई है. मृतक की पत्नी संगीता का का कहना है की 5 महीने से ज़्यादा का वक्त बीत चुका है.

उनके अनुसार इस वारदात की पूरी सीसीटीवी फुटेज भी है लेकिन अभी तक किसी को पुलिस न पकड़ पायी और न ही कोई जानकारी निकाल पायी है की आखिर कौन था उस सैंट्रो में. उनका ये भी कहना है की मेरे घर में कमाने वाले बस यही एक सहारा थे संगीता की 2 बेटी और एक 14 साल का बेटा है.

संगीता एक हॉस्पिटल में नौकरी कर अपना और अपने बच्चों का पेट पाल रहीं हैं. इस घटना की जाँच के लिये मृतक की पत्नी ने दिल्ली पुलिस समेत दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल सरकार से भी मदद की गुहार लगाई लेकिन कहीं से कुछ सहयोग दीखता नहीं मिल रहा है और न ही इस मामले में कोई अपडेट है.

Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment