नई दिल्ली : दिल्ली की ट्रैफिक और प्रदूषण को लेकर केजरीवाल 'कार' स्कीम लेकर आए हैं जिस पर बहस हो रही है. अब इस मामले में मोदी सरकार ने भी दखल दी है. मोदी सरकार के परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से पीएम ने दिल्ली की ट्रैफिक और प्रदूषण को लेकर बात की है.
मोदी सरकार ने दिल्ली को जाम मुक्त करने के लिए सलाहकार की नियुक्ति की है. इसका तात्पर्य़ है कि दिल्ली में ट्रैफिक का हल निकालने में अब मोदी भी केजरीवाल के साथ जुट गए हैं. साथ ही सरकार की ओर से दावा किया गया है कि दोनों ही समस्याओं का हल जल्द निकलेगा.
as per ABP :
इस बीच अपने ऑड-ईवन कार नंबर फार्मूले को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह से भी मुलाकात करेंगे. उल्लेखनीय है कि यातायात व्यवस्था दिल्ली पुलिस के पास है जो केंद्र के अधीन है. और बिना इसकी मदद के योजना को अमली जामा नहीं पहनाया जा सकता है.
0 comments:
Post a Comment