डेढ़ घंटे तक ट्रैफिक जाम में फंसे गडकरी, अब 50 फीसदा जाम कम करने का ऐलान..............online updates by police prhari news

नई दिल्ली : दिल्ली एयरपोर्ट से धौलाकुंआ आते वक्त NH 8 पर अक्सर घंटों जाम लगता है. कल केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी भी इस जाम में डेढ़ घंटे तक फंसे रहे.

as per ABP :

जाम में फंसने के बाद गडकरी ने दावा कि या कि अगले डेढ़ साल में वो दिल्ली में ट्रैफिक जाम को 50 फीसदी तक कम कर देंगे.
देश के सड़क और परिवहन मंत्री वादा कर रहे हैं कि देश की राजधानी में लगने वाले ट्रैफिक जाम को अगले डेढ़ साल में आधा कर देंगे. गडकरी कल दिल्ली एयरपोर्ट से धौलाकुआं होते हुए अपने सरकारी आवास जा रहे थे, लेकिन राष्ट्रीय राजमार्ग 8 पर धौलाकुंआ के पास उनका काफिल डेढ़ घंटे तक जाम में फंसा रहा. जाम से परेशान गडकरी अब दिल्ली को जाम से मुक्ति दिलाने की बात कर रहे हैं.

दिल्ली में लगने वाले ट्रैफिक जाम को लेकर पीएम मोदी भी चिंतित हैं. पीएम ने दिल्ली में बनने वाले ईस्टर्न और वेस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे के काम को ढाई साल की बजाए एक से डेढ़ साल में पूरा करने का निर्देश दिया है.

इन दोनों एक्सप्रेस वे के बन जाने पर हरियाणा से गाजियाबाद या गाजियाबाद से हरियाणा जाने वाली गाड़ियों को दिल्ली में घुसने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment