भाषण नहीं सुना तो नाराज हो गए वरुण गांधी...............online updates by police prhari news


as per ABP :

लखनऊ/बलिया : कुछ दिनों पहले ही भाषण के दौरान मंच पर अधिकारी से गुजरने पर झारखंड के मुख्यमंत्री ने आपा खो दिया था. अब एक अन्य बीजेपी नेता वरुण गांधी भी अपने भाषण में खलल बर्दाश्त नहीं कर पाए और भड़क उठे. यही नहीं वे भाषण बीच में ही छोड़कर चले गए. वरुण गांधी का नाम फिलहाल बीजेपी के मुख्यमंत्री के प्रत्याशी के तौर पर सबसे आगे चल रहा है.

यह घटना यूपी के बलिया जिले की है जहां से पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर सांसद रहे थे. हुआ यह कि वरुण गांधी भाषण दे रहे थे. तभी उनकी नजर ऐसे कार्यकर्ताओं पर पड़ी जो उनकी बातों पर ध्यान नहीं दे रहे थे. इस वे नाराज हो गए और तमतमाते हुए भाषण को बीच में ही छोड़ वहां से चल दिए.
इससे पहले पड़ोस के ही जिले मऊ में भी एक कार्यक्रम में वरुण ने अपना आपा खो दिया था. उन्होंने वहां मोबाइल बजने पर एक कार्यकर्ता को फटकार लगाई थी. यही नहीं भाषण लगाने वाले कार्यकर्ता पर उन्होंने तंज भी कस दिया. असल में  मऊ में वरुण के भाषण में बार बार नारा लगा रहे एक कार्यकर्ता को उन्होंने कहा कि लगता है अगला टिकट आपको ही लेना है. 
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment