नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में बीती रात रूसी राजनयिक की गाड़ी से हुआ है हादसा. रात तकरीबन डेढ़ बजे मोती बाग इलाके में में रूसी दूतावास की तेज रफ्तार कार ने एक बाइक को टक्कर मार दी.
as per ABP :
बाइक पर दो युवक सवार थे. इनमें एक को गंभीर चोट आई है. उसे एम्स ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है. गाड़ी की रफ्तार इतनी तेज थी कि बाइक को टक्कर मारने के बाद उसने पुलिस की बैरिकेड को भी टक्कर मारी इसके बाद तब जा कर रुकी.
रूसी राजनयिक दिमित्री कैरीकोव पर पुलिस के साथ बदसलूकी और मारपीट का आरोप भी लगा है. घटनास्थल पर मौजूद चश्मदीदों के मुताबिक रुसी राजनयिक नशे में धुत था. उसने ना सिर्फ पुलिस के साथ बदसलूकी की बल्कि मारपीट भी की. उसने पुलिस को गालियां दी और अश्लील इशारे (मिडल फिंगर दिखाते हुए) भी किए.
इस बीच पुलिस ने रुसी दूतावास को खबर दी और 1 घंटे बाद दूतावास के कर्मचारी आये और गाड़ी सहित राजनयिक को ले कर गए. पुलिस ने ड्रंकन ड्राइव की धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है.
About PPN
0 comments:
Post a Comment