नई दिल्ली: एक तरफ जहा बॉम्बे हाई कोर्ट में सलमान खान पर सुनवाई की आखिरी प्रक्रिया चल रही है वहीं उनके बॉडीगॉर्ड ने उनकी मुश्किलें और बढ़ा दीं हैं.
as per ABP :
देखते देखते हर बात पर बॉडीगॉर्ड थप्पड़ मारने लगा और घर से थोड़ी दूर ले जाकर एक रिक्शे के पीछे कई थप्पड़ जड़ दिए. सनाउल्लाह रहमान नाम का यह फैन विलेपार्ले इलाके में काम करता है. छुट्टी होने की वजह से वह सलमान खान को देखने चला आया.
सलमान खान तो दिखे नहीं पर गैलेक्सी नेमप्लेट के सामने फोटो खींचने के दौरान बॉडी गॉर्ड ने कई थप्पड़ जड़ दिए . संयोग से घटना के वक्त एबीपी न्यूज संवाददाता मृत्युंजय कुमार सिंह मौके पर मौजूद थे. उन्होंने पूरे मामले को कैमरे में कैद कर लिया.
0 comments:
Post a Comment