नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने पेरिस में जलवायु परिवर्तन पर चल रही बातचीत में हुई प्रगति पर चर्चा के लिए मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फोन किया. व्हाइट हाउस के प्रवक्ता जोश एर्नेस्ट ने संवाददाताओं को बताया कि आज सुबह राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री मोदी से बात की.
as per ABP :
एर्नेस्ट ने कहा, ‘‘मैं आपको बता सकता हूं कि आज सुबह राष्ट्रपति ने मौजूदा बातचीत पर चर्चा के लिए भारत के प्रधानमंत्री को फोन किया.’’ उन्होंने कहा, ‘‘मेरा अनुमान है कि इस सप्ताह बातचीत जारी रहने के साथ ही राष्ट्रपति दूसरे विश्व नेताओं के साथ भी संपर्क में होंगे.’’
प्रवक्ता ने कहा कि ओबामा पेरिस में बातचीत की स्थिति के बारे में अपनी टीम से नियमित जानकारी ले रहे हैं. पेरिस में पिछले सप्ताह ओबामा ने जलवायु परिवर्तन शिखर सम्मेलन से इतर मोदी से मुलाकात की थी. वह अपने चीन के समकक्ष से भी मिले थे. एर्नेस्ट ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति पेरिस सम्मेलन की सफलता को लेकर आशान्वित हैं.
0 comments:
Post a Comment