as per ABP :
नई दिल्ली : आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने पीएम मोदी की जमकर प्रशंसा की है. भागवत विजयदशमी के अवसर पर नागपुर में आयोजित आरएसएस की दशहरा रैली को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि भारत को अब उम्मीद जगी है. दो साल पहले तक देश निराश था. उन्होंने इस अवसर पर मोदी सरकार की हर नीति की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि हमें भारत को दुनिया में नंबर एक बनाने की दिशा में सोचना चाहिए.
इसके साथ ही जनसंख्या की समस्या पर उन्होंने कहा कि इसे लेकर देश में एक जैसी नीति होनी चाहिए. सभी को इस समान नियमों का पालन करना चाहिए. भागवत ने देश में शिक्षा के व्यवसायीकरण पर चिंता जताई. उन्होंने फीनलैंड के शिक्षा के मॉडल की चर्चा की. एबीपी न्यूज ने अपने विशेष कार्यक्रम रामराज्य में फीनलैंड के मॉडल की चर्चा की थी.
इसके साथ ही कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पूरे समाज से भेदभाव खत्म करना चाहिए. भागवत ने कहा कि हम समाज में एक दूसरे का पूरक बनकर चलें. आज पूरे देश में उम्मीद का वातावरण बना है. उन्होंने कहा कि अपने हित की रक्षा करें और दूसरे के हित का ध्यान रखें.
आरएसएस प्रमुख ने सभी से अपील की कि सारे धर्म आपस में आत्मीयता बनाए रखें. नए भारत के लिए लोगों को मानसिक दासता छोड़नी होगी. भारत में सभी पंथ और संप्रदाय का सम्मान होता है, ऐसे में हमें विविधताओं का ध्यान रखना होगा. भारत के पास परंपरा और संतुलन के कई मॉडल हैं. सबसे मधुर संबंध बनाए रखना जरूरी है.
उन्होंने नेताओं को नसीहत देते हुए कहा कि आज कई नेता सामाजिक सद्भाव की उपेक्षा कर रहे हैं. उन्हें संस्कार, नैतिकता और कर्तव्यबोध को ध्यान में रखना चाहिए. हम सभी संप्रदाय और मानव जाति के विकास की बात करते हैं. विचार और विचारधारा अलग-अलग हो सकते हैं, लेकिन सभी लोगों को मिलकर चलना जरूरी है. लोगों में मतभेद हो सकते हैं लेकिन सभी को मिलकर चलना ही होगा.
0 comments:
Post a Comment