IND Vs SA: आज करो या मरो की जंग में आमने-सामने होंगे भारत-द. अफ्रीका......Latest news update by police prahari news

चेन्नई: भारत और दक्षिण अफ्रीका की क्रिकेट टीमें पांच मैचों की एकदिवसीय सीरीज के चौथे मुकाबले में गुरुवार को एम. चिदम्बरम स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. पांच मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला में दक्षिण अफ्रीका 2-1 से अहम बढ़त ले चुका है और यदि वे चेन्नई एकदिवसीय जीत जाते हैं तो सीरीज पर उनका कब्जा हो जाएगा.
as per ABP : 

दो महीने से भी अधिक समय के लिए भारत दौरे पर आई दक्षिण अफ्रीकी टीम के खिलाफ महेंद्र सिंह धौनी की कप्तानी वाली टीम ने काफी नजदीकी मैच खेले हैं, हालांकि उन्हें अब तक सिर्फ एक मैच (इंदौर) में सफलता मिली है.

दक्षिण अफ्रीकी टीम हालांकि अब तक अपने प्रदर्शन के कारण ऊंचे मनोबल के साथ चेन्नई में खेलने उतरेगी. ज्यां पॉल ड्यूमिनी के जाने के बावजूद हाशिम अमला, क्विंटन डी कॉक, फॉफ डू प्लेसिस, डिविलियर्स और डेविड मिलर के रहते दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजी कहीं से कमजोर नजर नहीं आती.
दक्षिण अफ्रीका को अपनी गेंदबाजी से जरूर थोड़ा मलाल होगा. युवा कैगिसो रबाडा के अलावा डेल स्टेन और अनुभवी मोर्ने मोर्केल के प्रदर्शन में निरंतरता नहीं है.
 टीमें (सम्भावित) :
भारत: महेंद्र सिंह धौनी (कप्तान/विकेटकीपर), रोहित शर्मा, शिखर धवन, उमेश यादव, अजिंक्य रहाणे, एस. अरविंद, गुरकीरत सिंह मान, अंबाती रायडू, विराट कोहली, सुरेश रैना, अक्षर पटेल, हरभजन सिंह, भुवनेश्वर कुमार, मोहित शर्मा, अमित मिश्रा.

दक्षिण अफ्रीका: अब्राहम डिविलियर्स, केल एबॉट, फरहान बेहरादीन, हाशिम अमला, क्विंटन डे कॉक, ज्यां पॉल ड्यूमिनी, फाफ डू प्लेसिस, इमरान ताहिर, डेविड मिलर, मोर्ने मोर्कल, क्रिस मोरिस, एरान फेंगिसो, कागीसो राबाडा, डेल स्टेन, खाया जोंडो और रिले रोसू.
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment