हरभजन सिंह ने बल्लेबाज़ों को दी 'स्ट्राइक रोटेट' करने की सलाह......latest news update by police prahari news

नई दिल्ली/चेन्नई: टीम इंडिया के स्टार स्पिनर और बेहतरीन तरीके से टीम इंडिया में कमबैक करने वाले हरभजन सिंह ने ''ईएसपीएन क्रिकइंफो'' को दिए इंटरव्यू में टीम इंडिया के बल्लेबाज़ों को एक खास सलाह देते हुए कहा है कि भारतीय बल्लेबाज़ों को स्ट्राइक रोटेट करने पर खास ध्यान देना चाहिए.
as per ABP :

हरभजन सिंह ने कहा कि, ''टीम इंडिया फ्रीडम वनडे सीरीज़ के बाकी बचे दोनों मुकाबलो में बेहतरीन वापसी करेगी और सीरीज़ अपने नाम करेगी. राजकोट में खेले गए पिछले मुकाबले में भारतीय टीम मेहमान टीम के 271 रन के जवाब में विरोधी टीम की दबाव वाली गेंदबाज़ी के आगे नतमस्तक हो गई थी. कई मौको पर सही से स्ट्राइक रोटेट नहीं कर पाने के कारण टीम के ऊपर प्रेशर आया और भारतीय टीम जीती हुई बाज़ी हार गई थी.''

इसके साथ ही हरभजन सिंह ने कहा कि, ''भारतीय बल्लेबाज़ों में टैलेंट की कोई कमी नहीं है और हम देर होने से पहले ही विरोधी टीम को अपनी ताकत दिखाएंगे.''
 हरभजन सिंह ने कहा कि, ''जैसा कि मैनें पहले भी कहा कि हमारे पास टैलेंट की कोई भी कमी नहीं है, और मैं उम्मीद करता हूं कि चेन्नई में खेले जाने वाले मुकाबले में सभी बल्लेबाज़ वापसी कर जीत का रास्ता तय करेंगे.''

बल्लेबाज़ी के बाद अश्विन की जगह टीम में चुने गए भज्जी ने कहा कि, गेंदबाज़ी में हम उन पर दबाव बनाने का प्रयास करेंगे. हम सभी उन्हें आसानी से स्ट्राईक रोटेट नहीं करने देंगे. हमारा पहला लक्ष्य अटैक करना होगा. हमारी टीम के पास कई अच्छे फील्डर्स मौजूद हैं. जिससे उन्हें कैच लपकने के ज्यादा मौके भी मिलेंगे.''

कप्तान धोनी, सुरेश रैना और शिखर धवन के खराब प्रदर्शन पर हरभजन ने कहा कि, ''ये एक टीम गेम है और इसमें सभी खिलाड़ियों को मिलकर मैदान पर बेहतरीन खेल दिखाना पड़ता है. किसी एक पर दोष नहीं मढ़ा जा सकता.''
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment