इनके बीच होने जा रहा है विश्व का सबसे महंगा तलाक........Latest news update by police prahari news


























as per News24 :

मॉस्को (21 अक्टूबर) : क्या विश्व का सबसे महंगा तलाक रूस में होने जा रहा है। बताया जा रहा है कि रूसी अरबपति और फ्रैंच फुटबॉल क्लब एस मोनाको के मालिक डिमित्री रिबोलोवलेव और उनकी पत्नी एलेना के बीच तलाक को लेकर समझौता हो गया है। दोनों ने हालांकि तलाक की सहमति की राशि का खुलासा नहीं किया लेकिन रिबोलोवलेव के वकील ने बताया कि यह इतिहास का सबसे महंगा तलाक है।
इससे पहले मई 2014 में एक स्विस कोर्ट ने रिबोलोवलेव को आदेश दिया था कि वह अपनी पत्नी को 4.2 बिलियन डॉलर यानि लगभग 26 अरब रूपये हर्जाने के रूप में दें। यह राशि रिबोलोवलेव की संपत्ति का आधा हिस्सा थी। उस समय उनके तलाक को शताब्दी का तलाक कहा गया था। उनका समझौता जून में जेनेवा अपील्स कोर्ट के फैसले के बाद आया है जिसमें पहले के आदेश को खारिज कर दिया गया था। जेनेवा अपील्स कोर्ट ने तलाक राशि को घटाकर 564 मिलियन स्विस फ्रैंक कर दिया था। रिबोलोवलेव की संपत्ति को लेकर भी कोर्ट में मामला चल रहा था।
रिबोलोवलेव और एलेना ने मंगलवार को बयान जारी कर बताया कि वे एक समझौते पर पहुंच गए हैं और इसके साथ ही अलग-अलग अदालतों में चल रहे मामले भी समाप्त हो गए हैं। तलाक का यह मामला सात साल से चल रहा था।
रिबोलोवलेव ने 2005 में अपने शेयर एक ट्रस्ट में ट्रांसफर कर दिए और फिर तीन साल बाद इन्हें बेचकर भारी मुनाफा कमाया। उनकी पत्नी के वकीलों का कहना है कि अपील्स कोर्ट ने रिबोलोवलेव की संपत्ति का आंकलन 2005 के आधार पर किया है जबकि 2008 के आधार पर ऎसा किया जाना चाहिए था।
अपील्स कोर्ट के खिलाफ वकीलों ने देश के सबसे बड़े कोर्ट में अपील की थी लेकिन मंगलवार को समझौते के बयान के बाद अब यह मामला बंद हो गया है। दोनों ने साइप्रस में शादी की थी और 23 साल तक साथ रहने के बाद 2008 में तलाक के लिए अर्जी दी।

Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment