नवाज शरीफ को रॉ से खतरा : अखबार.......latest news update by police prahari news

इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने भारतीय खुफिया एजेंसी रॉ की ओर से देश के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की हत्या कराने की साजिश रचे जाने की सूचना मिलने के बाद उनकी सुरक्षा बढ़ा दी है.
as per ABP :

समाचार-पत्र 'द न्यूज इंटरनेशनल' ने रविवार को एक रपट में कहा है कि पंजाब के गृह मंत्रालय ने 'रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) से नवाज शरीफ की जान को खतरा' होने के बाद सुरक्षा संगठनों को हाई अलर्ट कर दिया है.
समाचार-पत्र ने गृह मंत्रालय के एक सर्कुलर के हवाले से कहा है कि "रॉ ने शरीफ की हत्या की साजिश रची है और पाकिस्तान की कई अन्य प्रमुख हस्तियां रॉ के राडार पर हैं."
 रपट में कहा गया है, "ताजा खतरे को देखते हुए सर्कुलर में कानून प्रवर्तन विभागों को प्रधानमंत्री और अन्य लोगों की सुरक्षा चाक-चौबंद करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने के कड़े आदेश दिए गए हैं."

नवाज शरीफ के विशेष सहायक मुसादिक मलिक ने 'जियो न्यूज' से कहा, "हम जानते हैं कि अपने प्रधानमंत्री की हिफाजत कैसे करनी है."
Share on Google Plus

About PPN

1 comments: