मॉस्को: सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद मंगलवार को अपने रूसी समकक्ष व्लादिमीर पुतिन से वार्ता करने मास्को पहुंचे.
as per ABP:
सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद अपने देश में 2011 में संघर्ष शुरू होने के बाद अपनी पहली ज्ञात विदेश यात्रा पर मास्को पहुंचे. इस बीच पुतिन ने तुर्की के राष्ट्रपति रेरिसप तायिप एरदोगन से असद की यात्रा को लेकर फोन पर बातचीत की.
असद की पिछली रूस यात्रा 2008 में हुई थी. वह कल शाम को मास्को पहुंचे और उन्होंने पिछले माह सीरिया में हवाई हमलों का अभियान शुरू करने के लिए पुतिन को धन्यवाद दिया. दोनों नेताओं के बीच इस बात को सहमति बनी कि सैन्य अभियान के बाद राजनीतिक कदम उठाए जाने चाहिए.
क्रेमलिन ने आज असद के यात्रा की घोषणा करते हुए बताया कि पुतिन ने सीरिया को सैन्य सहयोग देने की प्रतिबद्धता जतायी है. उन्होंने यह भी कहा कि सभी समूहों को शामिल कर राजनीतिक समाधान निकाला जाये ताकि युद्ध समाप्त हो सके.
क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने जानकारी दी कि पुतिन एवं तुर्की के राष्ट्रपति के बीच हुई टेलीफोन वार्ता में सीरिया की स्थिति पर विचार विमर्श किया गया. उन्होंने कहा कि इसी संदर्भ में रूस के नेता ने तुर्की के अपने समकक्ष को असद की मास्को यात्रा के बारे में जानकरी दी. तुर्की के राष्ट्रपति भवन ने इस फोन काल की पुष्टि की है.
0 comments:
Post a Comment