as per ABP :
नई दिल्ली (18 अक्टूबर):सरकार चाहती है कि उसके देश में रहने वाले लोग खूब सेक्स करें और ढेर सारे बच्चे पैदा करें। उसे चिंता है कि इसी तरह बर्थ रेट गिरता गया, तो आनेवाले दिन परेशानी का सबब बन जाएंगे।
हैरत में मत पड़िए, क्योंकि ऐसा भारत में नहीं डेनमार्क में हुआ है। दरअसल, समूचे यूरोप महाद्वीप में जन्म दर में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, कई देशों में प्रति महिला बर्थ रेट 2.1 के आंकड़े से भी नीचे आ गया है, जो कम-से-कम मौजूदा जनसंख्या को बरकरार रखने के लिए जरूरी है। ऐसे में परेशान सरकारों ने शिशु जन्म दर को बढ़ाने के उपाय तलाशने शुरू कर दिए हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक, डेनमार्क में तो जन्म दर गिरकर 1.7 पर पहुंच गई है। इसीलिए, डेनिश गवर्नमेंट पिछले कुछ सालों से विभिन्न अभियानों के जरिए अपने नागरिकों से ज्यादा से ज्यादा सेक्स करने की अपील कर रही है।
बताया जा रहा है कि पिछले दिनों सरकार को पड़ताल में मालूम हुआ कि छुट्टी के दिन ज्यादा गर्भधारण करने के मामले सामने आए। ऐसे में अब सरकार महिलाओं और पुरुषों को छुट्टी लेने के लिये प्रोत्साहित कर रही है।
ऐसे मौकों को कंपनियां भी खूब फायदा उठा रही हैं। कई कंपनियों ने सेक्स को प्रोत्साहित करने के लिये सोलन तक दिया है- 'अपनी मां के लिये करो' (डू इट फॉर मॉम)।
0 comments:
Post a Comment